बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट के बीच खूब घमासान देखा जा रहा है. वहीं, आने वाले एपिसोड में टाइम गॉड टास्क के लिए सभी कंटेस्टेंट अपनी अपनी तैयारी करते हैं. जहां पर घर के सदस्यों को पैसे जमा करने है और उसे बचाकर रखना है. आखिर में जिसके पास सबसे ज्यादा पैसे बचेंगे, वही घर का टाइम गॉड बनेगा.
इस टास्क के लिए सभी कंटेस्टेंट अपनी योजना बनाते हैं. इस दौरान अविनाश मिश्रा इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं कि कैसे खेल करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के आस-पास घूमता दिख रहा है. करण के साथ एक ईमानदार बातचीत में, अविनाश ने अपनी चिंताएं जाहिर करते हुए पूछा, '' अगर पूरा घर करण और विवियन के बीच डिवाइड है, तो यहां मेरी क्या भूमिका है? क्या मैं सिर्फ तीसरे या चौथे स्थान के लिए लड़ रहा हूं? बता दें कि नॉमिनेशन राउंड में अविनाश मिश्रा विवियन डीसेना को नॉमिनेट करते हैं, जिससे सभी हैरान रह जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Salman Khan ने लगाई Avinash-Dighvijay की क्लास, Ashneer Grover पर भी भड़के दबंग खान, देखें वीडियो
करण ने खेल को लेकर अविनाश को चुनौती दी और कहा, '' आप खुद को कैसे देखते हैं? अगर आप यहां पॉपुलैरिटी के लिए हैं, तो आप सही रास्ते पर हैं, लेकिन अगर आप यहां जीतने के लिए नहीं आए हैं. आप हमेशा दूसरे स्थान के लिए खेलेंगे. अविनाश ने इसके बाद तुरंत जवाब दिया,'' मैं यहां जीतने के लिए आया हूं, दूसरी पोजीशन पर रहने के लिए नहीं. मैं विवियन की टीम में नहीं हूं, मैं अपने लिए खेल रहा हूं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: दोस्त बने दुश्मन, Digvijay Rathee से भिड़े Rajat Dalal, दिया धक्का
चीजों को और ज्यादा भड़काने के लिए करण ने कहा, '' पहले दोस्ती खत्म करेगा ना, अगर आप देखते हैं कि वह सिर्फ अपने लिए खेल रहा है. करण ने इस बात पर जोर दिया कि विवियन पूरी तरह से अपने खेल पर फोकस्ड है.
वीकेंड का वार के दौरान भी अविनाश काफी नाराज थे और उन्होंने मेकर्स पर गलत फैसला लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने आलोचना की थी कि जब भी करण का ग्रुप नॉमिनेट होता है तो एलिमिनेशन रद्द कर दिया जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Vivian Dsena को मिला Avinash Mishra से धोखा, खत्म होगी अब दोनों की दोस्ती