बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. शो में लगातार ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) को मिड वीक में ही घर से बाहर कर दिया गया. इस कारण, दिग्विजय ही नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) भी खासा नाराज थे. यहां तक कि दिग्विजय के फैंस भी उनकी वापसी की मांग कर रहे थे. इन सभी के बीच अब घर से दो और कंटेस्टेंट के एविक्शन की खबर आ रही है.
दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर ट्रिपल एविक्शन की जानकारी शेयर की है. बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक अब दिग्विजय राठी के बाद दो हसीनाओं को घर से बाहर कर दिया गया है. एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा की बिग बॉस के घर से छुट्टी हो गई है. बता दें कि दोनों ही कंटेस्टेंट कुछ वक्त पहले ही बतौर वाइल्ड कार्ड बिग बॉस के घर में आई थीं. बताया जा रहा है कि दोनों को कम वोट मिलने के कारण बाहर कर दिया गया है. हालांकि अभी तक बिग बॉस 18 की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कौन है Digvijay Rathee के एविक्शन का जिम्मेदार? सलमान ने Chum-Karan से पूछे तीखे सवाल
दिग्विजय के एविक्शन से नाराज हुए सलमान
वहीं, बात करें, सलमान खान की तो वीकेंड का वार में उन्होंने चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने दिग्विजय के एविक्शन को लेकर बात की और कहा कि किसी ने इसे रोकने की कोशिश क्यों नहीं की. इसके साथ ही श्रुतिका को इसके लिए सलमान खान समेत घर के बाकी कंटेस्टेंट ने जिम्मेदार ठहराया. वहीं दिग्विजय के फैंस का कहना है कि उनका एविक्शन पूरी तरह से गलत है.
यह भी पढ़ें- Digvijay Rathee होंगे Bigg Boss 18 के मिड वीक में एलिमिनेट? फैंस को लगा झटका
अब बचे हैं ये कंटेस्टेंट
आपको बता दें कि इस सप्ताह तीन कंटेस्टेंट के बाहर होने पर अब शो में करणवीर मेहरा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे समेत कई कंटेस्टेंट बचे हैं. शो का फिनाले पहले जनवरी में होने की उम्मीद थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह फरवरी में होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18 में इस सप्ताह हुआ ट्रिपल एविक्शन, दिग्विजय के बाद हुई इन दो कंटेस्टेंट की विदाई