डीएनए हिंदी: बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा लगातार देखने को मिल रहा है. वहीं, शो की शुरुआत से ही अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) और विक्की जैन(Vicky Jain) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है. दोनों के बीच अक्सर ही तीखी बहस देखी गई है. वहीं, हाल ही के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस एपिसोड में विक्की जैन ने अंकिता को थप्पड़ मारने की कोशिश की.
दरअसल, हाल ही में बिग बॉस 17 का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि विक्की जैन और अभिषेक के बीच खाने की चीजों को लेकर बहस हो रही है. इस दौरान अंकिता दोनों की बातों पर इंटरफेयर करती हैं, जिससे विक्की इरिटेट हो जाते हैं और ऐसा लग रहा है कि अंकिता को थप्पड़ मारने की कोशिश कर रहे हैं. इससे अंकिता एकदम हैरान रह जाती हैं. विक्की की इस हरकत को देख अभिषेक कुमार और माशेट्टी बेहद हैरान हो जाते हैं. माशेट्टी लगातार कहते हैं कि ये क्या हुआ अभी,ये क्या था.
During arguments, Vicky Bhaiya aggressively tried to get out of the blanket and looked like he was trying to hit his wife Ankita Lokhande on national television 😱😱😱pic.twitter.com/9s7roCZy8A
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 22, 2023
ये भी पढ़ें- 'दूल्हा छोड़ गया', सुशांत की दुल्हन बनना चाहती थीं Ankita Lokhande, जानें विक्की जैन से क्यों की शादी
विक्की ने अपने बचाव में दी सफाई
हालांकि विक्की जैन ने साफ तौर पर इनकार किया कि वो अंकिता को थप्पड़ मारने की कोशिश नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा कि उन्होंने कंबल पटका था क्योंकि मैं इरिटेट हो रहा था. इस बीच लगातार अभिषेक और माशेट्टी विक्की पर थप्पड़ मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए नजर आए हैं. इस बीच अंकिता ने विक्की जैन का समर्थन किया.
Offoo Vicky Jain almost tried to hit slap #AnkitaLokhande pic.twitter.com/XW11KX46yG
— Bigg Boss 17 live (@Biggboss17_live) December 22, 2023
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: Ankita Lokhande और Vicky Jain के झगड़ों से डरी Ekta Kapoor, शो में स्पेशल मैसेज भेज दी ये सलाह
लोगों ने जताई विक्की जैन की हरकत पर नाराजगी
वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और ज्यादातर लोग विक्की जैन की इस हरकत से हैरान नजर आए हैं. एक यूजर ने लिखा- देखो विक्की भैया अपनी ही पत्नी के साथ लोगों से भरे कमरे में कितने एग्रेसिव हैं, वह कुछ हफ्ते पहले ही शो में मिले थे, अकेले में कैसे होंगे विक्की भैया. एक और यूजर ने लिखा- अंकिता को भी पता था क्या होने वाला था, लेकिन अंकिता रिश्ता है करके चुप रह गई. एक और यूजर ने लिखा- यार अंकिता का स्वाभाविक रिएक्शन बहुत ज्यादा दुखद था. वहीं, एक और यूजर ने कहा कि अंकिता के रिएक्शन से साफ हो गया है कि ऐसा पहले भी हो चुका है, उसके लिए बुरा लग रहा है. पांचवे यूजर ने लिखा- पूरी दुनिया ने देख लिया, अंकिता लोखंडे हैरान है. साफ दिख रहा है, अभिषेक कुमार और माशेट्टी भी हैरान है और उन्हें यह पसंद नहीं आया है. विक्की जैन ने सच में अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की लेकिन कैमरे की वजह से रुक गया और उन्होंने पक्का उसे घर पर मारा होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विक्की जैन ने उठाया अंकिता पर हाथ? अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी देख हुए शॉक्ड