डीएनए हिंदी: बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी चर्चा में है. आए दिन शो में बड़ा धमाका होता रहता है और कंटेस्टेंट लोगों को रिझाने में लगे रहते हैं. वहीं कई बार घर वालों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती रहती है. इसी बीच घर में धमाकेदार और चौंकाने वाली वाइल्डकार्ड एंट्री होने वाली है. जी हां, खबर है कि शो में ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी (Orhan Awatramani aka Orry) एंट्री करने वाले हैं. ओरी को लोग सेलेब्स के BFF के रूप में जानते हैं.
शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स रोज नए नए पैंतरे आजमाते रहते हैं. इसी बीच खबरें सामने आई हैं कि फेमस इंटरनेट सेंसेशन ओरहान अवतरमणि यानी ओरी बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो ओरी घर में ही रहने वाले हैं. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि वो गेस्ट बनकर जाएंगे या फिर उनकी वाइल्डकार्ड एंट्री होगी. फिलहाल उनको शो में देखना ही काफी दिलचस्प होने वाला है.
कौन हैं ओरी
ओरहान अवत्रामानी, जिन्हें लोग ओरी के नाम से जानते हैं वो एक सोशल मीडिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं. वो आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पार्टी करते नजर आ जाते हैं. ओरी काइली जेनर से लेकर नीता अंबानी सारा अली खान तक कई मशहूर चेहरों के साथ देखे जा चुका हैं. हालांकि उनकी पहचान हमेशा एक पहले बनी रही है.
ओरी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 'स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर' के रूप में काम करते हैं, जो मुकेश अंबानी का समूह है. ओर्री छह साल से रिलायंस में इस पद पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: Ankita Lokhande ने गुस्से में पति को चप्पल से पीटा, वीडियो देखकर हैरान हैं लोग
अंबानी परिवार के हैं करीबी
ओरी का देश के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता और परिवार के साथ भी गहरा संबंध है. ओरी को अक्सर नीता या फिर बेटी ईशा अंबानी के साथ-साथ होने वाली अंबानी बहू राधिका मर्चेंट के साथ भी देखा जाता है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: घर वालों के इस कारनामे से बिग बॉस हुए खफा, दी ऐसी सजा, माफी मांगने पर भी नहीं हुआ भला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 17: घर में होगी बड़ी हलचल, बॉलीवुड सेलेब्स के BFF की होगी वाइल्ड कार्ट एंट्री?