डीएनए हिंदी: बिग बॉस 17 (Bigg boss 17) के घर में आए दिन कुछ बवाल होता रहता है. कई बार शो के कंटेस्टेंट एक दूसरे की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ बोल जाते हैं. वहीं इस सीजन में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) भी काफी चर्चा में हैं. मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान (Ayesha Khan) ने उन पर गंभीर इल्जाम लगाए थे और उन्हें और नाजिला सीताशी को एक साथ डेट करने का आरोप लगाया था. वहीं अब मुनव्वर ने शो में नाजिला (Munawar Faruqui ex gf Nazila) पर निशाना साधा है. मुनव्वर फारुकी ने कहा है कि कई बार नाजिला ने भी उन्हें चीट किया है. वहीं अब नाजिला ने इसपर जवाब दिया है.
मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में बताया कि वो नाजिला से ब्रेकअप नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि वो उन्हें धमकी देती थी. इसके अलावा कॉमेडियन ने ये भी बताया कि नाजिला ने उनकी बहन को लेकर काफी कुछ कहा था जिसके बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. इस आरोप के बाद नाजिला भी कहां शांत बैठने वाली थीं. उन्होंने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा 'ये शर्म की बात है कि लोग अपने बचाव के लिए झोठ बोलते हैं.'
वहीं मुनव्वर के दोस्त सदाकत खान ने नाजिला की स्टोरी का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा 'शर्म की बात तो है, लोग खुद की सच्चाई जानते हुए भी दूसरों को आईना दिखाते हैं.'
Sadakat the best friend of #MunawarFaruqui replies to the story of #Nazila pic.twitter.com/QlhRssS6qB
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 10, 2024
मुनव्वर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड का रिश्ता घर के अंदर ही नहीं बाहर भी लड़ाई का मुद्दा बन गया है. मुनव्वर के चाहने वाले लगातार आयशा और नाजिला को खरी खरी सुना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'सुशांत का नाम लेकर हमदर्दी ले रही', अंकिता पर जमकर बरसीं विक्की की मम्मी, खूब सुनाई खरी खरी
हालिया एपिसोड में देखा गया कि आयशा खान ने आरोप लगाया कि मुनव्वर फारुकी ने नाजिला के साथ रहते हुए दूसरी लड़की को शादी का प्रस्ताव भेजा था. इतना ही नहीं आयशा ने घर के बाकी सदस्यों के सामने उनके बारे में और भी कई दावे किए थे. हालांकि वीकेंड का वार के एक एपिसोड के दौरान सलमान खान ने जब मुनव्वर से पूछा कि क्या वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के पास वापस जाना चाहते हैं या नहीं, दो बार पूछने के बाद मुनव्वर ने हां कहा कि वो नाजिला के पास वापस जाना चाहते हैं पर अब कॉमेडियन कुछ अलग ही कहानी बता रहे हैं.
PROMO BIGGBOSS17 #MunawaraFaruqui's sister in the house pic.twitter.com/Ss3iUFRDHF
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 10, 2024
वहीं शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि मुनव्वर की बहन की घर में एंट्री हो गई है. बहन ने घर के अंदर आते ही कहा कि उनका भाई बहुत रोया है. वहीं वो भाई से कहती हैं 'आयशा ने जो करना था कर लिया पर सामने वाले को ये तो रियलाइज कराओ कि तुमने कितना बुरा किया है.' वीडियो में देखा गया कि मुन्नवर की बहन ने आयशा को इग्नोर कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 17: मुनव्वर की बातों ने एक्स गर्लफ्रेंड को किया नाराज, पोस्ट शेयर कर लगाई क्लास