डीएनए हिंदी: Bigg Boss 17 LIVE Updates: बिग बॉस का 17वां सीजन (Bigg Boss 17) शुरू हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bigg Boss 17 Salman Khan) शो को होस्ट कर रहे हैं. शो का शानदार आगाज हो गया है. आप इसे कलर्स टीवी के अलावा जियो सिनेमा (Jio Cinema) के एप पर फ्री में देख सकते हैं.
रियलिटी शो में इस बार 17 मशहूर हस्तियां देखने को मिलेंगी जो 105 दिनों के लिए बिग बॉस के घर में बंद रहेंगी. इस बार उन्हें 'दिल, दिमाग और दम' केटेगरी में बांटा जाएगा. शो की शुरुआत में ही बिग बॉस ने तीन तीन घरों से रूबरू कराया. इसके बाद सलमान खान ने अपने हिट गानों पर डांस किया.
- पहली कंटेस्टेंट बनी Mannara Chopra:
मन्नारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा के मामा की बेटी हैं. मन्नारा फिल्मों में एक्टिव हैं. वो साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है. बीते दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म थिरागबदरा सामी (Thiragabadara Saami) का प्रमोशन कर रही थी. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा गया कि कैसे एक इवेंच के दौरान साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एएस रवि कुमार चौधरी ने उन्हें किस कर लिया. इसके बाद एक्ट्रेस असहज हो गईं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने इस बारे में शेयर किया है.
वहीं मन्नारा ने अपना घकर चुन लिया है. उन्होंने दिल वाला घर चुन लिया है. वहीं बिग बॉस ने कहा कि अब मन्नारा ही आने वाले कंटेस्टेंट को घरों के बारे में बताएंगी.
- Munawar Faruqui बने दूसरे कंटेस्टेंट
मुनव्वर फारुकी ने घर में एंट्री कर ली है. उन्होंने सलमान खान के साथ शायरी वाली महफिल सजाई. इसके बाद मन्नारा ने मुनव्वर को घर दिखाया और पूछा कि वो किस घर में जाना चाहते हैं.
- तीसरे और चौथे कंटेस्टेंट बने ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट
टीवी का फेमस कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने भी घर में एंट्री कर ली है. वो बिग बॉस सीजन 17 में एंट्री करने वाले पहले कपल बन गए हैं.
- Navid Sole बने पांचवे कंटेस्टेंट
नवीद की जड़ें रोम में हैं और वो लंदन में रहते हैं. 29 साल के नवीद रिच किड्स गो स्किंट, बीबीसी के ईटिंग विद माई एक्स सीजन 2, आईटीवी के जज रिंडर सीजन 7 और फारसी टेलीविजन चैनल मैनोटो सहित कई टीवी शो में नजर आए हैं.
वो शो में बार बार क्र्र्र क्र्र्र क्र्र्र नाम की आवाज निकालते नजर आए. मंच पर सलमान के साथ बातचीत करते देखा गया जहां एक्टर ने नवीद को हिंदी के कुछ शब्द सिखाए हैं.
- पहले यूट्यूबर की हई एंट्री
बिग बॉस 17 के घर में पहले यूट्यूबर की एंट्री हो गई है. अनुराग डोभाल नाम के इस यूट्यूबर को यूके07 राइडर के नाम से भी जाना जाता है. वो एक मोटोव्लॉगर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने जनवरी 2018 में अपना YouTube चैनल शुरू किया था. Youtube पर उनके 7.22 सब्सक्राइबर हैं.
- वकील और पत्रकार की हुई एंट्री
फेमस वकील सना रईस खान ने बिग बॉस 17 में एंट्री कर ली है. उसके बाद पत्रकार जिग्ना वोरा भी बिग बॉस के घर में पहुंच गई हैं. जिग्ना वोरा एक क्राइम रिपोर्टर है जिन्होंने मुंबई मिरर, फ्री प्रेस जर्नल और मिड डे के लिए काम किया है.
- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बने कंटेस्टेंट
बिग बॉस 17 के घर में स्टार कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की एंट्री हो गई है. सलमान खान ने उन्हें घर में एंट्री करने से पहले सात वचन दिलाए.
- सोनिया बंसल, फिरोजा खानजादी और सनी आर्या की हुई एंट्री
सोनिया बंसल पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगू की भी कुछ फिल्मों में काम किया है. वहीं फिरोजा खानजादी ने भी शो में एंट्री ले ली है. फिरोजा बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेंस्टेंट रहे जेड हदीद की गर्लफ्रेंड हैं. वहीं सनी आर्या यानी तहलका प्रैंक की भी एंट्री हो गई है. इनके प्रैंक वीडियोज को लोग खूब पसंद करते हैं.
- शो में रिंकू धवन और एक और यूट्यूबर ने ली एंट्री
30 सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रिंकू धवन और यूट्यूबर और गेमर 'अचानक भयानक' ने एक साथ बिग बॉस के घर में गए. गेमर का असली नाम अरुण श्रीकांत है.
- एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक ने ली एंट्री
बिग बॉस शो में टीवी शो उडारियां फेम एक्ट्रेस ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने एंट्री ले ली है. दोनों शो के दौरान रिलेशनशिप में थे पर बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. वहीं घर में एंट्री करने से पहले ही प्रीमियर में दोनों कंटेस्टेंट्स आपस में लड़ पड़े, वो भी सलमान खान के सामने. देखना होगा कि घर के अंदर वो एक साथ कैसे रह पाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 17 LIVE Updates: शो में एंट्री लेते ही लड़ बैठा ये एक्स कपल, Salman Khan ने पकड़ा सिर