डीएनए हिंदी: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17 Updates) के घर में इस समय हलचल मची हुई है. हाल ही में हुई अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा-समर्थ (Isha Malviya Samarth Jurel) की लड़ाई अब घर के बाहर आ गई है. दोनों सेलेब्स के फैंस आपस में सोशल मीडिया पर भिड़ गए हैं. अभिषेक के फैंस का कहना है कि ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के उनको पोक किया जिससे वो आपा खो बैठे. कई सेलेब्स भी एक्टर के सपोर्ट में आए हैं. वहीं ईशा ने भी शो में समर्थ की क्लास लगाई और अभिषेक को पोक करने को लेकर उनके बीच लड़ाई हो गई. वहीं ईशा की मां ने अभिषेक को लताड़ लगाई है और तो और लीगल एक्शन तक लेने की धमकी दे डाली है.
बिग बॉस 17 में हाल ही में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बीच मारपीट हुई थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ. आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स ने ईशा मालवीय की आलोचना की. वहीं इस पूरे मामले पर अब ईशा की मां ने सोशल मीडिया पर अभिषेक की आलोचना की है. उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा कि अभिषेक ने हमेशा उनकी बेटी का अपमान किया है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की जरूरत है.
ईशा की मां ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'ईशा को हर बार इस लड़के ने बेरहमी से कैरेक्टर पर सवाल उठाया है. मुझे भी नहीं बक्शा. ये गेम मेंटल स्ट्रैंथ का है. इतना ट्रौमाटाइज्ड था तो पता था ईशा आने वाली है. बिग बॉस में तो फिर आया ही क्यों शो में?लीगल एक्शन बनता है ऐसी हरकतों पर अब भी हम चुप है सिर्फ और सिर्फ ईशा के लिए.'
ये भी पढ़ें: सुशांत पर नया बयान देकर बुरी फंसीं Ankita Lokhande, लोगों के पकड़ लिया झूठ
बता दें कि कई सेलेब्स अभिषेक के सपोर्ट में आ गए हैं. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, काम्या पंजाबी, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, प्रिंस नरूला से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक ने एक्टर का साथ दिया और पोस्ट शेयर कर ईशा समर्थ की क्लास लगाई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Bigg Boss 17 Isha Malviya mother slams Abhishek Kumar
Bigg Boss 17: अभिषेक पर भड़कीं ईशा की मां, सरेआम दे डाली ये धमकी