डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों जबदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो पर विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट्स हैं. शो पर ये ये दोनों कई बार लड़ते-झगड़ते दिखाई दिए हैं. हालांकि, बात तब बढ़ गई जब अंकिता की सासू मां रंजना जैन शो पर आकर अपनी बहू को उल्टी-सीधी बातें सुनाकर चली गईं. वहीं, इस पूरे विवाद का असल शो के वीकेंड का वार में भी देखने को मिलेगा. जिसमें करण जौहर (Karan Johar) होस्ट बनकर पहुचेंगे.
दरअसल, बिग बॉस 17 के घर के अंदर की खबर देने वाले फैन पेज बिग बॉस खबरी ने पोस्ट करके वीकेंड का वार वाले एपिसोड के बारे में अपडेट दी है. इस अकाउंट पर किए गए पोस्ट में बताया गया है कि करण ने विक्की को बताया कि उनकी मां किस तरह अंकिता की बुराइयां कर रही हैं, जिसके बारे में वो शो पर खुलासा नहीं करना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि 'अंकिता ने इतना सब होने के बाद भी अपनी सासू मां के खिलाफ कुछ बुरा नहीं कहा'. करण कहते हैं कि 'अंकिता अपनी सासू मां को इतना सम्मान करती हैं तो विक्की को और भी ज्यादा रिस्पेक्ट देती होंगी'. ये भी पढ़ें- 'वो सड़क पर नहीं थी 'अंकिता के सपोर्ट में उतरीं Rashami Desai, Vicky Jain की मां पर निकाला गुस्सा
#WeekendKaVaar #BiggBos17#KaranJohar supports #AnkitaLokhande
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 12, 2024
In a conversation with Vicky, Karan will mention something Vicky's mother said about Ankita, but he will pause and refrain from revealing it just for Ankita's sake.
Karan will then support Ankita, asserting she…
बता दें कि फैमिली वीक में अंकिता लोखंडे की मां और विक्की जैन की मां को बिग बॉस हाउस में बुलाया गया था. इस दौरान विक्की जैन की मां रंजना ने घर में आते ही अपने बेटे को दुलार किया लेकिन अंकिता से जाकर कहा कि 'जब तुमने विक्की को लात मारी थी तब पापा (ससुर) ने तुम्हारी मां को फोन करके पूछा था कि क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही लात मारती थीं?'... ये सुनकर अंकिता इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने रंजना को टोकते हुए कहा था कि 'मेरे पापा की डेथ हुई है, मेरी मां अकेली हैं. आपको उन्हें फोन करने की क्या जरूरत थी'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Bigg Boss 17: वीकेंड का वार में करण जौहर ने विक्की ने सामने किया मां के बर्ताव का खुलासा, गिनाई अंकिता की खूबियां