डीएनए हिंदी: बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) में इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं, इसके साथ ही बिग बॉस के घर में हमेशा ही अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) और ऐश्वर्या शर्मा(Aishwarya Sharma) के बीच अक्सर ही लड़ाई झगड़ा देखा गया है. अक्सर ही दोनों को एक दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए देखा गया है. वहीं, एक बार फिर से दोनों ही एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट देखने को मिली है. 

दरअसल, हाल ही में बिग बॉस ने रविवार के एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें सोहेल खान और अरबाज खान ने अंकिता से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि कौन है जो खुद के दम पर गेम नहीं खेल पा रहा है. इसके बाद अंकिता जवाब में कहती हैं कि उन्हें लगता है कि ऐश्वर्या है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अभी तक ऐश्वर्या का खुद का कोई व्यक्तित्व नजर नहीं आया है. इसके बाद जब ऐश्वर्या और अंकिता का आमना सामना होता है,  तो ऐश्वर्या बुरी तरह से अंकिता पर भड़क उठती हैं.

ये भी पढ़ें- अंकिता-विक्की संग लड़ाई में Aishwarya ने दिया पति Neil Bhatt को धक्का, लोगों ने किया ट्रोल, बोले- थोड़ी तो इज्जत कर ले

ऐश्वर्या ने अंकिता को मारा ताना

ऐश्वर्या कहती हैं कि मुझे अंकिता का गेम कोई दिखाओ प्लीज मुझे उसका गेम देखना है. उन्होंने आगे कहा-पति के दिमाग पे नाचने वाली औरत. उसके बाद ऐश्वर्या की बात पर अंकिता कहती हैं कि आई अपनी वाली पर आई. ऐश्वर्या ने कहा कि इंडीवीज्युएलिटी की स्पेलिंग आप याद करके मुझे बताइए, यूजलेस क्रिएचर, आप पहले प्रोफेशनल बनिए. कितनी इनसिक्योर औरत है ये. उसके बाद दोनों की नोंकझोंक काफी देर तक चलती रहती है. 

ये भी पढ़ें- 'तुम चुड़ैल हो'... Bigg Boss 17 में पार हुई हदें, वीडियो देखकर 4 कंटेस्टेंट्स पर भड़के दर्शक

लोगों ने दिया अंकिता का साथ

इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद लोग भी कमेंट करते हुए नजर आए हैं. एक यूजर ने लिखा- कल मजा आने वाला है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- अंकिता ऐश्वर्या का असली रंग सामने लाएगी. तीसरे यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या और नील शो में जो भी कर रहे हैं, वो कुछ भी नहीं है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- अंकिता लोखंडे ने धूम मचा दी, इनसिक्योर ऐश्वर्या सदमे में है. 

आयशा खान की हुई एंट्री

आपको बता दें कि इस सप्ताह खानजादी घर से बेघर हुई हैं, जिसके बाद उनके स्थान पर शो में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. इस शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस आयशा खान पहुंची है. जिन्होंने दावा किया है कि मुनव्वर फारुकी ने उनके साथ दो बार धोखा किया है और वह उनसे माफी मंगवाने के लिए घर के अंदर जा रही हैं. प्रोमो के मुताबिक मुनव्वर ने आयाशा के आरोपों को स्वीकार कर लिया है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि शो में अब क्या बदलाव आएंगे और अब मुनव्वर किस तरह से अपना गेम खेलते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 17 Aishwarya Sharma call Ankita Lokhande A useless creature during Fight Watch BB17 New Promo
Short Title
Bigg Boss 17: 'पति के दिमा पर नाचने वाली'..अंकिता लोखंडे संग कैटफाइट में Aishwar
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ankita Lokhande Aishwarya Sharma
Caption

Ankita Lokhande Aishwarya Sharma

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 17: 'पति के दिमाग पर नाचने वाली'..अंकिता संग लड़ाई में ऐश्वर्या ने मारा ताना

Word Count
526