डीएनए हिंदी: बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) में इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं, इसके साथ ही बिग बॉस के घर में हमेशा ही अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) और ऐश्वर्या शर्मा(Aishwarya Sharma) के बीच अक्सर ही लड़ाई झगड़ा देखा गया है. अक्सर ही दोनों को एक दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए देखा गया है. वहीं, एक बार फिर से दोनों ही एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट देखने को मिली है.
दरअसल, हाल ही में बिग बॉस ने रविवार के एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें सोहेल खान और अरबाज खान ने अंकिता से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि कौन है जो खुद के दम पर गेम नहीं खेल पा रहा है. इसके बाद अंकिता जवाब में कहती हैं कि उन्हें लगता है कि ऐश्वर्या है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अभी तक ऐश्वर्या का खुद का कोई व्यक्तित्व नजर नहीं आया है. इसके बाद जब ऐश्वर्या और अंकिता का आमना सामना होता है, तो ऐश्वर्या बुरी तरह से अंकिता पर भड़क उठती हैं.
ऐश्वर्या ने अंकिता को मारा ताना
ऐश्वर्या कहती हैं कि मुझे अंकिता का गेम कोई दिखाओ प्लीज मुझे उसका गेम देखना है. उन्होंने आगे कहा-पति के दिमाग पे नाचने वाली औरत. उसके बाद ऐश्वर्या की बात पर अंकिता कहती हैं कि आई अपनी वाली पर आई. ऐश्वर्या ने कहा कि इंडीवीज्युएलिटी की स्पेलिंग आप याद करके मुझे बताइए, यूजलेस क्रिएचर, आप पहले प्रोफेशनल बनिए. कितनी इनसिक्योर औरत है ये. उसके बाद दोनों की नोंकझोंक काफी देर तक चलती रहती है.
Tomorrow's Episode Promo: Aishwarya vs Ankita.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 16, 2023
And Ayesha entry promo continues.#BiggBoss17pic.twitter.com/raf6soQ5s9
ये भी पढ़ें- 'तुम चुड़ैल हो'... Bigg Boss 17 में पार हुई हदें, वीडियो देखकर 4 कंटेस्टेंट्स पर भड़के दर्शक
लोगों ने दिया अंकिता का साथ
इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद लोग भी कमेंट करते हुए नजर आए हैं. एक यूजर ने लिखा- कल मजा आने वाला है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- अंकिता ऐश्वर्या का असली रंग सामने लाएगी. तीसरे यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या और नील शो में जो भी कर रहे हैं, वो कुछ भी नहीं है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- अंकिता लोखंडे ने धूम मचा दी, इनसिक्योर ऐश्वर्या सदमे में है.
आयशा खान की हुई एंट्री
आपको बता दें कि इस सप्ताह खानजादी घर से बेघर हुई हैं, जिसके बाद उनके स्थान पर शो में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. इस शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस आयशा खान पहुंची है. जिन्होंने दावा किया है कि मुनव्वर फारुकी ने उनके साथ दो बार धोखा किया है और वह उनसे माफी मंगवाने के लिए घर के अंदर जा रही हैं. प्रोमो के मुताबिक मुनव्वर ने आयाशा के आरोपों को स्वीकार कर लिया है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि शो में अब क्या बदलाव आएंगे और अब मुनव्वर किस तरह से अपना गेम खेलते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 17: 'पति के दिमाग पर नाचने वाली'..अंकिता संग लड़ाई में ऐश्वर्या ने मारा ताना