डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का मशहूर सेलेब्रिटी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस शो पर कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़े, प्यार-ब्रेकअप तो खूब देखने को मिलते हैं. वहीं, बिग बॉस भी कंटेस्टेंट्स की जिंदगी में उथल-पुथल मचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं, हाल ही में इस शो को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट्स आ रही हैं. इन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के सीजन 16 के विनर का नाम लीक हो गया है. इस रिपोर्ट में विनर के नाम पर भी खुलासा कर दिया गया है. सिर्फ यही नहीं एक ट्रॉफी वाली फोटो भी लीक होने की बात सामने आ रही है.

Bigg Boss 16 Winner को लेकर फैली ये बात

बिग बॉस की शुरुआत से ही इस सीजन के विनर को लेकर कयास लगाना काफी कठिन हो रहा है. इसके लिए कभी निम्रत कौर, कभी टीना दत्ता कभी शिव का नाम सामने आता रहता है. हालांकि, अब जो नाम सामने आ रहा है उसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. यही नहीं इस कंटेस्टेंट की एक तस्वीर भी इंटरनेट पर तहलका मचा रही है जिसमें शो की ट्रॉफी भी नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी, बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 16 के 'गोल्डेन गाइज' की लाइफस्टाइल भी है सोने जैसी, कार से लेकर मोबाइल तक है गोल्ड प्लेटेड

क्या है सच्चाई?

हालांकि, जाहिर है कि ट्रॉफी के साथ प्रियंका की ये तस्वीर असली नहीं है क्योंकि बिग बॉस 16 का फिनाले अभी काफी दूर है. इस तस्वीर को फोटो एडिट करके बनाया गया है. इसके अलावा प्रियंका बिग बॉस की विनर बनेंगी इस बात की भी पुष्टि करना नामुमकिन है. ऐसे में देखना होगा कि फैंस के ये कयास किस हद तक सही होते हैं. बता दें कि इस वक्त प्रियंका शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट की लिस्ट में गिनी जाती हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं और लाइमलाइट लेने का कोई न कोई बहाना खोज लेती हैं.

ये भी पढ़ें- Salman ने गलती से लीक कर दिया बिग बॉस जीतने का सीक्रेट? जान कर सोच में पड़ जाएंगे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 Winner name leak rumors priyanka chahar choudhary photo with trophy viral on social media
Short Title
Bigg Boss 16 Winner का नाम लीक होने की अफवाहें, वायरल हुई ये फोटो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 16 Winner Name Leaked
Caption

Bigg Boss 16 Winner Name Leaked: बिग बॉस 16 के विनर का नाम लीक

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16 Winner का नाम लीक होने की अफवाहें, ट्रॉफी के साथ वायरल हुई इस कंटेस्टेंट की तस्वीर