डीएनए हिंदी: 12 फरवरी की रात सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का धमाकेदार फिनाले हुआ. फिनाले में एमसी स्टैन (MC Stan), शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी. वहीं, दोनों कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए स्टैन ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. इस खबर के सामने आते ही रैपर के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रैपर घर के अंदर अपने मुश्किल दिनों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. 

क्या बोले स्टैन?
वीडियो में स्टैन ने बताया कि कैसे शो ने उन्हें एक नया एक्सपीरियंस दिया है. स्टैन कहते हैं, 'एक समय ऐसा होता है जब आंख से आंसू आना बंद हो जाते हैं. हम पेनलैस हो जाते हैं... मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था, पहले मैं बाथरूम में जाकर रोता था फिर एक टाइम ऐसा भी आया जब आंसू सूख गए.' 

यह भी पढ़ें- BB 16 MC Stan: Emiway Bantai-Divine से लड़ाई के बाद लोगों के निशाने पर आ गए थे स्टैन, इस एक गाने ने बदल दी किस्मत

रैपर ने आगे कहा, 'बिग बॉस में रहकर मैंने बहुत कुछ सीखा है, मैंने ना बोलना सीखा. पहले जब दोस्त या परिचित मुझे उधार लेने आते थे और मेरे पास पैसे होते भी नहीं होते थे, तब भी मैं इनकार नहीं कर पाता था. या किसी और काम के लिए भी मेरे मुंह से ना नहीं निकल पाता था लेकिन यहां रहकर मैंने ना बोलना सीखा है जो बहुत महत्वपूर्ण है. इसके अलावा मेरा आत्मविश्वास भी बहुत बढ़ गया है.'

यहां देखें स्टैन का वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss के इतिहास में पहली बार दिखी MC Stan और Shiv Thakare जैसी दोस्ती, 5 सबूतों से पक्का होगा यकीन

कौन हैं MC Stan?
MC Stan फेमस हिप-हॉप रैपर सिंगर्स में से एक हैं. उनका असली नाम अल्ताफ शेख (Altaf Shaikh) है. रैपर इंटरनेशनल गायक एमिनेम (Eminem) के बहुत बड़े फैन हैं. सबसे पहले एमिनेम के फैंस ने ही उन्हें 'स्टैन' कहकर बुलाना शुरू किया था जिसके बाद अल्ताफ ने अपना नाम बदलकर 'MC Stan' रख लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 winner MC Stan used to cry in bathroom shares Experience from BB House
Short Title
विनर बनने के बाद छलका MC Stan का दर्द, बोले 'मैं बाथरूम में रोता था'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एमसी स्टैन (MC Stan)
Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: विनर बनने के बाद छलका MC Stan का दर्द, बोले 'मैं बाथरूम में रोता था, सूख गए थे आंसू'