डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) के विनर बनने के बाद एमसी स्टैन (MC Stan) सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. कई लोगों ने उनके बिग बॉस विनर बनने पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, कई लोग उनके सपोर्ट में खड़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस शुरू हो गई है. इंटरनेट पर एमसी स्टैन की फैन फॉलोइंग की तुलना मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली से की जा रही है. दोनों के रीसेंट पोस्ट के कुछ स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं. इन पोस्ट में दोनों को मिले लाइक्स को कंपेयर हो रहे हैं और एमसी स्टैन आगे निकलते दिख रहे हैं.
MC Stan और Virat Kohli के पोस्ट हुए वायरल
दरअसल, हाल ही में ट्विटर पर यूजर्स दो स्क्रीनशॉट शेयर करते दिख रहे हैं. एक स्क्रीनशॉट बिग बॉस विनर की ट्रॉफी लिए एमसी स्टैन दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट में स्टैन को लगभग 70 लाख लाइक्स मिले हैं. इस पोस्ट में वो बिग बॉस विनर बनने की खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे स्क्रीनशॉट में उसी दिन किया गया विराट कोहली का एक पोस्ट है जिसमें उन्हें लगभग 30 लाख लाइक्स मिले हैं. ये पोस्ट विमेन क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर किया गया है. यहां देखें वायरल हो रहे ये पोस्ट-
ये भी पढ़ें- BB 16 MC Stan: Emiway Bantai-Divine से लड़ाई के बाद लोगों के निशाने पर आ गए थे स्टैन, इस एक गाने ने बदल दी किस्मत
लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'MC Stan के पोस्ट को विराट कोहली के रीसेंट पोस्ट से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. जो लोग एमसी स्टैन की फैनबेस पर सवाल उठ रहे हैं... उनका वास्तविक दुनिया में स्वागत है'. वहीं, कई लोगों ने इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए जवाब दिया है कि विराट कोहली को एमसी स्टैन से कंपेयर करना सही नहीं है. दिलचस्प बात है कि एमसी स्टैन की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग 8.7 मिलियन है और विराट कोहली उनके काफी आगे हैं. विराट की फैन फॉलोइंग 236 मिलियन है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'MC Stan और Virat Kohli की फैनबेस पर छिड़ी जंग, वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स ने इंटरनेट पर मचाया तहलका