डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) को उसका नया विजेता मिल गया है. बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) की ट्रॉफी को एमसी स्टैन (MC Stan) ने अपने नाम किया है. इसके साथ ही रैपर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. स्टैन की जीत के बाद उनके फैंस कितने खुश हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज एक दिन में 'एमसी स्टैन जीतना मांगता' हैशटैग पर 9 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं. फिनाले नाइट से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन का नाम ट्रेंड कर रहा है. इन सब के बीच एक सवाल जो अभी भी लोगों के दिमाग में घूम रहा है, वो ये कि आखिर रैपर के नाम में ये 'MC' का मतलब क्या है? आइए आपको बताते हैं इसके बारे में-

MC Stan में क्या है 'MC' का मतलब?
इस सवाल का जवाब देने से पहले बता दें कि पुणे के रहने वाले MC Stan का असली नाम अल्ताफ शेख (Altaf Shaikh) है. अल्ताफ को बचपन से ही गाने-गाने का बड़ा शौक था. इसी कड़ी में उन्होंने महज 12 साल की उम्र से कव्वाली गाना शुरू कर दिया था और आज वे फेमस हिप-हॉप रैपर सिंगर्स में से एक हैं. दुनिया भर में स्टैन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: विनर बनने के बाद छलका MC Stan का दर्द, बोले 'मैं बाथरूम में रोता था, सूख गए थे आंसू'  

वहीं, अब अगर सवाल का जवाब दें तो स्टैन के नाम में MC का फुल फॉर्म 'Master of Ceremonies' है.  

कैसे पड़ा ये नाम?
दरअसल, स्टैन बचपन से ही टैलेंटेड रहे हैं. इसके अलावा वे महान रैपर एमिनम के बड़े फैन हैं. एमिनम के गाने को समझने के लिए रैपर ने इंग्लिश भी सीखी थी. एमिनम का एक फैन बेस है जिसे 'स्टैन्स' के नाम से जाना जाता है. बस यहीं से अल्ताफ के फैंस ने उन्हें 'स्टैन' बुलाना शुरू किया और कुछ ऐसे अल्ताफ शेख का नाम बदलकर MC Stan पड़ गया.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss के इतिहास में पहली बार दिखी MC Stan और Shiv Thakare जैसी दोस्ती, 5 सबूतों से पक्का होगा यकीन

कितनी है नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, MC Stan 50 लाख की सपत्ति के मालिक हैं. रैपर हर महीने अपने गानों, यूट्यूब और कॉन्सर्ट्स से लाखों रुपये कमाते हैं. स्टैन को उनकी ज्वैलरी के लिए भी जाना जाता है. बिग बॉस में एंट्री लेने के दौरान रैपर ने खुद खुलासा किया था कि वे गले में जो नेकपीस पहनते हैं, उसकी कीमत करीब 60 से 70 लाख रुपये है, इसके अलावा वे 80 हजार रुपये के जूते पहनते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 winner MC Stan name full form rapper real name unknown facts
Short Title
Bigg Boss 16: MC Stan में क्या है 'MC' का मतलब, रैपर ने क्यों चुना ये नाम?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एमसी स्टैन (MC Stan)
Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: MC Stan में क्या है 'MC' का मतलब, रैपर ने क्यों चुना ये नाम?