डीएनए हिंदी: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का विनर बनने के बाद से ही एमसी स्टैन (MC Stan) लगातार खबरों में बने हुए हैं. रैपर ने भारी भरकम वोट के साथ शो के खिताब को अपने नाम किया है. बीबी हाउस के अंदर अपनी रॉ पर्सनैलिटी और शानदार अंदाज से स्टैन ने खूब सुर्खियां बटोरी. इन सब के बीच रैपर की गर्लफ्रेंड 'बूबा' का नाम भी खूब चर्चा में रहा. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्टैन ने बूबा और अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की है. 

एमसी स्टेन ने यूट्यूबर रणवीर से हुए एक बातचीत के दौरान बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड बूबा उनके लिए काफी माइने रखती है. स्टैन ने कहा, 'मैं बूबा को 4 साल से डेट कर रहा हूं. पहले मेरे दोस्त, जो प्यार में होते थे, उनका पागलपन देख मुझे बहुत गुस्सा आता था लेकिन जब मुझे प्यार हुआ तो मेरी रातों की नींद छिन गई. मैं पूरी तरह से बूबा के प्यार मे डूब गया था.'

यह भी पढ़ें- MC Stan की बॉलीवुड में हुई एंट्री, इस दिग्गज सुपरस्टार ने दिया बड़ा ब्रेक?

बीबी 16 के विनर आगे बताते हैं, 'बूबा से मेरी पहली मुलाकात महज एक इत्तेफाक था. जिस एरिया में मुझे घर मिला था, वो उसके ठीक सामने रहती थीं. उसे पहली नजर में देखकर ही मुझे उससे प्यार हो गया था.' स्टैन ने बताया कि बूबा भी उन्हें पहले दिन से सपोर्ट कर रही हैं, बूबा ने अच्छे-बुरे वक्त में हमेशा उनका साथ दिया है. रैपर ने कहा, 'मैं बूबा की खूबसूरती और इंटेलीजेंस पर मर मिटा था. अब मैं जल्द ही उससे शादी करने वाला हूं.' हालांकि, इससे पहले रैपर ने अपनी गर्लफ्रेंड के सामने एक शर्त रखी है. 

क्या है शर्त?
दरअसल, एमसी स्टैन का कहना है कि उनके लिए उनके माता-पिता सबसे ऊपर हैं, अपने मां-बाप के लिए वे कुछ भी करने को तैयार हैं. रैपर कहते हैं कि वे अपनी मां या बाप में से किसी को भी एक पल के लिए परेशान नहीं देख सकते हैं. ऐसे में उन्होंने बूबा से पहले ही कह दिया है कि वे कभी उनकी मां से झगड़ा ना करें. 

स्टैन ने कहा, 'मां के साथ कभी लड़ाई-झगड़े नहीं करेगी, बूबा से बढ़कर माता-पिता हैं. उनके लिए किसी को भी छोड़ दूंगा.'

यह भी पढ़ें- MC Stan: इंस्टाग्राम से लाखों की कमाई करते हैं Bigg Boss 16 के विनर एमसी स्टैन, एक पोस्ट की कीमत सुन रह जाएंगे दंग

कौन हैं बूबा?
बता दें कि एमसी स्टैन की चर्चित गर्लफ्रेंड बूबा का असली नाम अनम शेख (Buba Aka Anam Shaikh) है. जहां एमसी स्टैन की उम्र 25 साल है तो वहीं, अनम 24 साल की हैं. बीबी हाउस में अर्चना और सौंदर्या के साथ बूबा और अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए स्टैन ने खुलासा किया था कि उनसे मिलने के बाद उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया था. पूरे सीजन के दौरान स्टैन कई बार बूबा को लेकर बात करते नजर आए हैं. फैमिली वीक में जब स्टैन की मां बिग बॉस के घर में आई थीं, तब उन्होंने भी बूबा का जिक्र किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 Winner MC Stan To Marry GF Buba aka Anam Shaikh rapper talks about love story
Short Title
MC Stan ने शादी से पहले गर्लफ्रेंड 'बूबा' के सामने रखी ऐसी शर्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MC Stan जल्द करेंगे Buba से शादी?
Date updated
Date published
Home Title

MC Stan ने शादी से पहले गर्लफ्रेंड 'बूबा' के सामने रखी ऐसी शर्त, बोले 'नहीं मानी तो कर लूंगा ब्रेकअप'