डीएनए हिंदी: Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के अगले सीजन (Bigg Boss 16) को लेकर चर्चाओं का दौर जोरों पर है. शो को लेकर फैंस लगातार अटकले लगा रहे हैं. इस बार ऐसा बताया जा रहा है कि शो के कॉन्सेप्ट के साथ एक बड़ा बदलाव किया गया है. बीते दिनों बिग बॉस के नए थीम को लेकर तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिसमें ये बताया गया था कि इस बार का सीजन एक्वा थीम पर होने वाला है.
वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस बार बिग बॉस के ओटीटी को टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा. बीते साल सलमान खान के शो से पहले बिग बॉस ओटीटी टेलीकास्ट किया गया था अब इस बार शो के कॉन्सेप्ट में बदलाव करते हुए बिग बॉस ओटीटी को ऑर्गेनाइज नहीं किया जाएगा.
वहीं सलमान खान के शो के बारे में बताया जा रहा है कि यह शो इस साल अक्टूबर के मिड वीक में टेलीकास्ट किया जाएगा.
ये भी पढे़ें - Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक? जानें कब से शुरू होगा ...
बॉस 16 के सेलिब्रिटी लाइनअप की बारे में हालांकि किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, टीना दत्ता, सुरभि ज्योति, मुनव्वर फारुकी, पूनम पांडे, आजमा फलाह और अंजलि अरोड़ा कथित तौर पर इस बार शो के कंटेस्टेंट होंगे.
हालांकि, शो के होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर भी इन दिनों चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान ने अपनी फीस में तीन गुना बढ़ोतरी की मांग की है. रिपोर्ट्स के मानें तो शो के होस्ट इस बात पर अड़ गए हैं कि पिछले कुछ सीजन में उन्होंने फीस हाइक नहीं की थी. इस बार वह इस बात पर अड़े हैं कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक सलमान शो की मेजबानी नहीं करेंगे. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें - Bigg Boss 16: ऐसा होने वाला है Salman Khan के शो का नया सेट? लीक हो गई हैं तस्वीरें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Salman Khan, Bigg Boss 16: सलमान खान, बिग बॉस 16
टीवी पर कब आएगा बिग बॉस का नया सीजन? इस बार किया गया ये बड़ा बदलाव