डीएनए हिंदी: Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' का सीजन 16 अब फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ इस सीजन के विनर का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस 16 के पिछले पूरे हफ्ते में देखा गया कि कैसे शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को टीना दत्ता (Tina Dutta) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) ने परेशान किया. दोनों हाल ही में उनकी मानसिक स्थिति को लेकर टिप्पणी करती हुई देखी गईं और उनका मजाक उड़ा रही हैं. इस बार के वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) की जगह फराह खान (Farah Khan), टीनी और प्रियंका की क्लास लगाती हुई नजर आएंगी.

इस हफ्ते सलमान खान वीकेंड का वार की मेजबानी नहीं करेंगे. उनकी जगह फराह खान शो की मेजबानी करेंगी. इस वीकेंड के वार का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें फराह खान गुस्से में नजर आईं. इस वीडियो में फराह खान, प्रियंका चाहर चौधरी और टीना दत्ता को शालीन भनोट के प्रति उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाती नजर आएंगी. फराह ने शालिन को धमकाने के लिए दोनों एक्ट्रेसेस को डांट लगाई है.

टीना दत्ता और प्रियंका को अपनी गलती का एहसास ना होने के बजाय वो फराह खान से बहस करती हुई नजर आईं. दोनों एक्ट्रेसेस की इस बात पर फराह खान भड़क जाती हैं और उन्हें चेतावनी देते हुए कहती हैं, 'अगर तुम मेरी बात नहीं सुनना चाहते, तो मैं बाहर चली जाऊंगी.' 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Shalin Bhanot के दिए दर्द के बाद भी क्यों पिघला Ex वाइफ Dalljiet Kaur का दिल? खुद बताई वजह

पिछले वीकेंड का वार एपिसोड के बाद पूरे घर ने शालिन से दूरी बना ली थी, जिससे वो अकेला और इमोशनल हो गया था. तबसे प्रियंका और टीना को उनका मजाक उड़ाते हुए देखा जा रहा है. हालांकि शालिन ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत और सुम्बुल जैसे बाकी घरवाले शालीन के सपोर्ट में हैं.

ये भी पढ़ें: Salman Khan की नई हीरोइन बनेंगी Priyanka Chahar Choudhary? भाईजान बोले 'फ्यूचर ब्राइट है'

वहीं शालीन की हालत काफी खराब हो गई थी. उन्हें बिग बॉस के घर में मनोचिकित्सक से मिलने की इजाजत दी गई और उन्हें दवाइयां भी दी गईं. हालांकि, प्रियंका और टीना ने उनकी दवा और डिप्रेशन का मजाक उड़ाया. फराह खान इस बारे में दोनों से सवाल करती नजर आएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar Tina Datta Priyanka Chahar Choudhary argue with Farah Khan bullying Shalin Bhanot
Short Title
Salman Khan की जगह फराह खान लगाएंगी घर वालों की क्लास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 16
Caption

Bigg Boss 16

Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan की जगह फराह खान लगाएंगी घर वालों की क्लास, टीना और प्रियंका को लगी फटकार