डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल जाते हैं. वहीं, इस हफ्ते टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच की नजदीकियां भी जबरदस्त सुर्खियों में हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने आकर इस नजीदीकी की वजह से टीना की जमकर क्लास लगाई है. टीना-शालीन के बीच अकसर झगड़े भी देखने को मिल जाते हैं. यही नहीं टीना और श्रिजिता के बीच तो इस कदर अनबन है कि दोनों के बीच बातचीत भी नहीं होती है. वहीं, ये पहली बार नहीं है जब टीना का अपने को-स्टार से झगड़ा हुआ है.

टीना दत्ता एक वक्त पर अपने टीवी शो के एक को-स्टार पर चौंकाने वाले आरोप लगा चुकी हैं. साल 2019 में टीना का टीवी शो 'डायन' के को-स्टार मोहित मल्होत्रा से झगड़ा हो गया था. इसके बाद टीना ने मनीष पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीना के आरोप लगाने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने एक मीटिंग भी की थी. इस मीटिंग के बाद टीना और मोहित के बीच सुहल हो गई थीं. हालांकि, इसके बाद भी मोहित ने टीना के आरोपों से साफ इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- 'Tina Dutta चिपकने के लिए कोई और नहीं मिलता', Salman Khan के इस वीडियो पर भड़के लोग

बता दें कि टीना ने शो 'उतरन' में 'इच्छा' का किरदार निभाकर फैंस के दिलों को जीता था. इस शो से उन्हें खूब पॉप्युलैरिटी मिली था. वहीं, इसके बाद वो शो 'डायन' में भी नजर आई थीं. टीवी शोज में सीधे-सादे किरदार निभाने के बाद टीना अपने बेहद बोल्ड फोटोशूट शेयर करके इमेज मेकओवर की कोशिश भी कर चुकी हैं. अब टीना को रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 में मौका दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से इस हफ्ते बाहर हो जाएगी ये एक्ट्रेस, जानें 8 में से किसका सफर होगा खत्म?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 Tina Dutta once accused Daayan co star mohit malhotra for wrong touch know details
Short Title
Tina Dutta ने जब अपने को-स्टार पर लगाया था 'गलत तरीके से छूने' का आरोप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tina Dutta
Caption

Tina Dutta: टीना दत्ता

Date updated
Date published
Home Title

Tina Dutta ने जब अपने को-स्टार पर लगाया था 'गलत तरीके से छूने' का आरोप, जानें पूरा मामला