डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में शालीन भनोट (Shalin Bhanot), टीना दत्ता (Tina Datta) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में सुंबुल के पिता शो के अंदर अपनी बेटी को गाइड करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने तीख तीरों से शालीन और टीना को खूब घायल किया. साथ ही सुंबुल को अकेले स्ट्रॉन्ग होकर गेम खेलने की सलाह दी. सभी को लगा था कि शायद पिता की बातें सुनने के बाद सुंबुल शालीन का पीछा छोड़कर अलग तरह से आगे बढ़ेंगी लेकिन इसके बाद जो हुआ वो और भी ज्यादा शॉकिंग था.

शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) और पिता तौकीर खान के इतना समझाने के बाद भी सुंबुल पर जरा असर पड़ता नजर नहीं आया. फैंस को सबसे बड़ा शॉक तब लगा जब सुंबुल सच पता चलने के बावजूद शालीन भनोट के आगे-पीछे भटकती नजर आईं. अब सुंबुल तौकीर खान को अपनी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें- Karan Kundrra ने 12 साल की लड़की Riva Arora के साथ पी शराब? गुस्साए लोगों ने मां को भी घसीटा

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते एपिसोड में सुंबुल फूट-फूटकर रोती नजर आईं और इसके पीछे का कारण शालीन ही थे. हुआ यूं कि घर के कैप्टेंसी टास्क के लिए हर सदस्य को किसी दो मेंबर के नाम बताने थे जिसके बाद उन दोनों लोगों में मुकाबला होता. सुंबुल को उम्मीद थी कि कोई और उनका नाम ले ना ले, शालीन जरूर लेंगे. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ. जब बिग बॉस ने शालीन से कैप्टेंसी टास्क के लिए दो लोगों के नाम पूछे तो उन्होंने बिना देरी किए टीना और शिव को आगे कर दिया. फिर क्या था, इस बात को लेकर एक बार फिर सुंबुल का रोना-धोना शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें- Anjali Arora की ऐसी 'बेइज्जती', Tejasswi Prakash के आगे लोगों ने नहीं दिया भाव?

वो रोते-रोते यही कहती रहीं कि शालीन और टीना ने उनका दिल तोड़ा है. इस दौरान साजिद खान (Sajid Khan) ने सुंबुल को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वो कहां सुनने वाली थीं. नतीजन, अब सुंबुल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उनके इस बर्ताव के चलते व्यूअर्स सुंबुल को बीबी हाउस से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं. 

यहां देखें फैंस के रिएक्शन्स-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer Khan seen Crying saying Shalin Bhanot cheated on her watch video
Short Title
Sumbul पर भारी पड़ा पापा को नजरअंदाज करना, Shalin Bhanot ने फिर दिया धोखा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sumbul-Shalin
Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: Sumbul Touqeer पर भारी पड़ा पापा को नजरअंदाज करना, Shalin Bhanot ने फिर दिया धोखा