डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का बीता एपिसोड काफी मजेदार रहा. एक तरफ जहां घर वालों ने मिलकर बिग बॉस के साथ चुगली की तो वहीं, दूसरी ओर बीबी हाउस में मौजूद दो लव बर्ड्स का प्यार परवान चढ़ता दिखा. हम बात कर रहे हैं टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की. बीते 3-4 दिनों से दोनों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं. हालांकि, बीते एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसने इन दोनों को पहले से ज्यादा करीब ला दिया है. बात इतनी आगे बढ़ गई है कि शालीन ने टीना को अपनी अंगूठी तक पहना दी है. जी हां, ये सब हुआ कैसे आइए बताते हैं-  

क्या है पूरा मामला?
हुआ यूं कि बिग बॉस ने टीना दत्ता को कन्फेशन रूम में बुलाया था जहां उन्हें बताया गया कि टीने के पेट डॉगी की हालत गंभीर हो गई है. यह सुनने के बाद टीना अपने रूम में आती हैं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं. इस दौरान शालीन की नजर उनपर पड़ी. अब जैसे ही शालीन ने टीने से उनकी परेशानी के बारे में पूछा तो टीना खुद को कंट्रोल नहीं कर पाईं. शालीन का कंधा पाकर टीना ने अपना सारा दर्द उनके सामने उड़ेल दिया. 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sumbul Touqeer पर भारी पड़ा पापा को नजरअंदाज करना, Shalin Bhanot ने फिर दिया धोखा

इधर, शालीन भी पड़े प्यार से टीना को संभालते हुए नजर आए. इस बीच दोनों कई बार एक-दूसरे के गले भी लगे. यहां तक की शालीन ने एक्ट्रेस के एक बार फिर पूछ डाला कि क्या वो उन्हें पसंद करती हैं. इसका जवाब टीना ने सिर हिलाकर हां में दिया. यानी आखिरकार टीना ने भी अपना प्यार कबूल ही लिया. इसके बाद दोनों ने अपने झगड़े सुलझाए और वादा किया कि कुछ भी हो जाए वो एक दूसरे का साथ देंगे.

क्या शालीन ने पहना दी टीना को अंगूठी?
दूसरी ओर सुंबुल दोनों को इस तरह साथ देख चिढ़ जाती हैं. वो कहती हैं कि मुझे इन्सल्ट सा फील हो रहा है. इस बीच गोरी नागोरी की नजर टीना के हाथ में मौजूद एक रिंग पर पड़ी. रिंग शालीन की थी जिसे देख गोरी खुद को सवाल करने से रोक नहीं पाईं. वो टीना से पूछती हैं कि ये रिंग उन्हें कहां से मिली. जवाब में टीना ने कहा, ये मेरी है. इसके बाद गोरी शालीन के पास जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि आपकी आंगूठी कहां है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Abdu Rozik से शालीन भनोट ने पूछ डाला 'पर्सनल सवाल', भड़के यूजर्स बोले- कुछ तो शर्म करो

गोरी का सवाल सुन एक पल के लिए शालीन थोड़ा रुके और फिर अपनी दूसरी अंगूठी दिखाते हुए बोले 'ये मेरे हाथ में' लेकिन गोरी कहां बाज आने वाली थीं, उन्होंने फिर शालीन से पूछ लिया कि वो इस अंगूठी की नहीं, ब्लैक अंगूठी की बात कर रही हैं. यह बात सुन शालीन चुप हो जाते हैं. 

अब टीना की इस रिंग को देखकर यही सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या शालीन ने टीना को रिंग पहनाकर अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर लिया है? 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot gave Tina Datta his ring Sumbul said i feel insult
Short Title
Shalin Bhanot ने पहना दी Tina Datta को अंगूठी? Sumbul बोलीं- मेरी इन्सल्ट...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shalin Bhanot-Tina Datta
Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने पहना दी Tina Datta को अंगूठी? Sumbul बोलीं- मेरी इन्सल्ट...