डीएनए हिंदी: Shalin Bhanot-Priyanka Choudhary Fight: रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) आए दिन कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़ों की वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस शो पर बीते दिनों अर्चना गौतम (Archana Gautam) और एमसी स्टैन (MC Stan) के बीच शॉकिंग झगड़ा देखने को मिला था. वहीं, अब प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) आपस में भिड़ गए हैं. दोनों के बीच नॉमिनेशन को लेकर ऐसी बहस हुई कि शालीन आपे से बाहर हो गए और कुछ ऐसा कर डाला जिसकी वजह से वो मुसीबत में पड़ सकते हैं.
बिग बॉस प्रसारित करने वाले चैनल कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आने वाले एपिसोड की झलक शेयर की गई है. इस वीडियो में दिख रहा है कि शालीन भनोट, टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी एक साथ बैठकर कुछ डिस्कस कर रहे हैं. इस दौरान नॉमिनेशन पर बात शुरू हो जाती है और प्रियंका मजाक-मजाक में शालीन को ताने मारना शुरू कर देती हैं. ये सुनकर शालीन गुस्सा हो जाते हैं और प्रियंका से ऊंची आवाज में बात करने लगते हैं. शालीन की बात सुनकर प्रियंका को भी गुस्सा आ जाता है और वो जैसे ही कुछ कहती हैं शालीन अपनी हद पार कर बैठते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: MC Stan ने Archana Gautam को दी गंदी गालियां, वीडियो देख रैपर पर भड़के लोग
सामने आए प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रहा है कि शालीन गुस्से में इस कदर बौखला जाते हैं कि प्रियंका के सामने टेबल पर रखी चीजें फेंक देते हैं. ये देखकर प्रियंका पहले तो डर जाती हैं लेकिन फिर शालीन को जमकर फटकार लगाती हैं. वो शालीन को ये कहते हुए वहां से निकल जाती हैं कि उनकी ये हरकतें सिर्फ टीना दत्ता ही झेल सकती हैं और कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- Shiv Thakare पर चोरी का आरोप लगाना Vikas Manaktala की पत्नी को पड़ेगा भारी, स्टेटमेंट जारी कर दी धमकी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने फिर की हद पार, वीडियो में देखें Priyanka के सामने की कैसी हरकत