डीएनए हिंदी: Bigg Boss 16: कलर्स के फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) हाल ही में शो में इमोशनल हो गए. बिग बॉस ने सभी घरवालों को उनके परिवार की तरफ से आई चिट्ठी दी थी जिसे देख सभी कंटेस्टेंट भावुक हो गए और रोने लगे. शालीन भी उनमें से एक थे जिनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि इस बार उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने भी इसपर रिएक्ट किया और सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया.
दलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शालिन का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घर वालों की तरफ से आए लेटर को देखकर शालीन भनोट इमोशनल हो जाते हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए उनकी एक्स वाइफ ने भी एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, 'शालिन, मैंने लंबे समय से बिग बॉस नहीं देखा है, लेकिन इस बारे में पता चला, मैं आपको इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती हूं. निष्पक्ष खेलें. अपने दिल से खेलो.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Shalin Bhanot पर फिर भड़कीं एक्स वाइफ Dalljiet Kaur, बोलीं- मैं भी लोगों का अटेंशन....
शालीन भनोट और दलजीत कौर ने दिसंबर 2009 में शादी की थी. दोनों को एक बेटा भा है, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए. दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और 2015 में उनका तलाक हो गया. हालांकि दोनों का बेटा दलजीत के साथ रहता है.
ये भी पढ़ें: BB 16: Shalin Bhanot ने उंगली दिखाकर MBBS डॉक्टर को किया बेइज्जत, लीक हुआ बदतमीजी का वीडियो
Dalljiet को बेस्ट फ्रेंड बताने पर Shalin हुए ट्रोल
जब शालीन ने टीना से अपने प्यार का इजहार किया था तो टीना ने उनसे उनकी एक्स वाइफ के बारे में जानना चाहा था. इसपर शालीन ने बताया कि उनका रिश्ता एब्यूजिव नहीं था उल्टा वो और उनकी एक्स-वाइफ अभी भी बेस्ट फ्रेंड हैं. इसके बाद दलजीत कौर ने एक ट्वीट कर ना केवल अपनी भड़ास निकाली, बल्कि शालीन को चेतावनी तक दे डाली है.
दलजीत कौर ने लिखा था, 'नहीं, मैं तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड नहीं हूं शालीन. बच्चे के लिए महीने में एक या दो दिन मिलना दोस्ती नहीं कहलाता. तुम्हारी लव लाइफ के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं लेकिन अपने झूठ और कहानियों से मुझे दूर रखो.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 के घर में फूट फूट कर रोए शालीन भनोट, एक्स वाइफ ने यूं किया रिएक्ट