डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस शो पर कंटेंट्स अकसर लड़ाई-झगड़े करते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, हाल ही में इस शो पर कुछ ऐसा चौंकाने वाला मामला देखने को मिला जिसकी वजह से शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भड़क गए. ये झगड़ा शो के दो कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और एमसी स्टैन (MC Stan) के बीच हुआ जिसमें जमकर गाली-गलौच हुई. दोनों को हाथापाई करने से घरवालों ने किसी तरह रोका था. अब सलमान ने इन दोनों की खबर ली है.

दरअसल, हाल ही में शो पर सौंदर्या, श्रीजिता और एमसी स्टैन को कैप्टन घोषित किया गया है और इसके फौरन बाद ही आने वाले हफ्ते में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेशन टास्क हुआ. इस टास्क में स्टैन को एक सुपर पावर मिली जिसमें वो किसी भी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर सकते थे. स्टैन ने फौरन टीना दत्ता को नॉमिनेट किया लेकिन बीच में शालीन भनोट बोल पड़े. स्टैन ने पहले उन्हें बोलने से मना किया लेकिन फिर भी शालीन चुप नहीं हुए तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसी झगड़े में दोनों ने एक-दूसरे को धमकियां दे डालीं. यही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के परिवार को भद्दी बातें कह डालीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: पहली बार घर में आए रियल बिग बॉस, वीडियो में देखें कैसे नजर आते हैं

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं, इस हफ्ते दोनों के झगड़े का हिसाब होगा. हाल ही में शो के वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में सलमान खान दोनों की जमकर क्लास लगाते दिखाई दे रहे हैं. सलमान सवाल करते दिख रहे हैं कि 'आपकी वजह से आपकी मां और बहनों को गालियां क्यों सुननी पड़ती है'. प्रोमो में वो शालीन को उनकी गालियां याद दिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और शालीन शर्मिंदा हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Kamya Punjabi ने साजिद खान की लगाई क्लास, पोस्ट कर सुनाई खरी खोटी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 Salman Khan angry on Shalin Bhanot MC Stan for abusing family during fight
Short Title
Bigg Boss 16 में मां बहनों की बेइज्जती पर भड़के Salman Khan, शालीन और स्टैन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 16 Salman Khan Lashes Out On Shalin Bhanot And MC Stan
Caption

Bigg Boss 16 Salman Khan: बिग बॉस 16

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16 में मां और बहनों की बेइज्जती पर भड़के Salman Khan, शालीन और स्टैन की खैर नहीं