डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है. अब इस लिस्ट में हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने वाले अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) का नाम भी शामिल हो गया है. बीते एपिसोड में अंकित और प्रियंका के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली. इधर, दोनों की इस लड़ाई को देखकर साजिद खान (Sajid Khan) को अपने पुराने प्यार की याद आ गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अंकित ने प्रियंका के बारे में बात करते हुए सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) से कहा था कि 'ये सिर्फ गेम की ही बात करती है.' अब जब बीते एपिसोड में एक टास्क के दौरान प्रियंका को अंकित की इस स्टेटमेंट के बारे में पता चला तो वे आगबबूला हो गईं. इसे लेकर उन्होंने अंकित को जमकर खरी खोटी सुनाई. इतना सब होने के बाद अंकित प्रियंका को समझाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन टीवी एक्ट्रेस ने उन्हें खुद से दूर रहने की बात भी कह डाली.
यह भी पढ़ें- Ananya Pandey ने फैंस को कर दिया इग्नोर, ट्रोल्स ने लगाई क्लास बोले- ये सना नहीं है
इधर, इस पूरी घटना के बाद अंकित साजिद खान के साथ गार्डन एरिया में बैठने चले जाते हैं. इस दौरान साजिद अंकित से कहते हैं कि उन्हें प्रियंका को मनाते रहना चाहिए. वहीं, जब अंकित ने साजिद खान को पूरी बातचीत के बारे में बताया तो साजिद खान ने कहा, 'इतने छोटे से स्टेटमेंट पर इतना पैनिक क्या होना.' यहां साजिद खान को अपने पुराने रिश्ते की याद आ गई. अपने रिलेशनशिप को लेकर अंकित से बात करते हुए फिल्म मेकर ने कहा, 'मैं भी इन चीजों से गुजर चुका हूं. मैं कुछ रिलेशनशिप में रहा हूं जहां पर लोग हाइपर हो जाते हैं. एक रिलेशनशिप में आप सुना नहीं सकते हैं, आपको सुनना ही पड़ता है.' हालांकि, साजिद खान की बात को बीच में ही रोकते हुए अंकित कहते हैं कि उनके और प्रियंका के बीच सिर्फ दोस्ती है, रिलेशनशिप नहीं.
कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है नाम
बता दें कि साजिद खान का नाम कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. इस लिस्ट में गौहर खान (Gauahar Khan), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), ईशा गुप्ता (Esha Gupta), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और रक्षंदा खान (Rakshanda Khan) जैसे तमाम नाम शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर खान के साथ साजिद खान की सगाई भी हो चुकी थी. हालांकि, दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका. एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सगाई टूटने की वजह के बारे में बात करते साजिद खान ने कहा था कि उस समय वे एक साथ कई लड़कियों को डेट कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- Avneet Kaur के डांस मूव्स देख लोगों को आई Nora Fatehi की याद, तारीफ में कह डाली ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss के घर में Sajid Khan को आई पुराने प्यार की याद, Ankit Gupta से कह डाली दिल की बात