डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आने के बाद से ही फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक तरफ जहां बीबी हाउस के बाहर शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बीच फिल्ममेकर को लेकर शुरू हुई लड़ाई ने बदसूरत मोड़ ले लिया है तो वहीं, दूसरी ओर घर के अंदर कंटेस्टेंट बनकर गए साजिद खान को भले ही बाहर की दुनिया में चल रही गतिविधियों का खास अंदाजा नहीं हो लेकिन बिग बॉस हाउस में उनका बर्ताव अब धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है.
बिग बॉस 16 के शुरुआती एपिसोड्स में साजिद खान जमकर हंसी-ठहाके करते नजर आए थे. अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) के साथ उनकी जोड़ी को कुछ हद तक पसंद भी किया गया. हालांकि, अब जैसे-जैसे हफ्ते बीत रहे हैं, कभी लोगों को अपने हल्के-फुल्के जोक्स से हंसाने वाले साजिद खान का अब एक अलग ही रूप लोगों के सामने आ रहा है. बीते कुछ दिनों पहले ही फिल्मेकर ने खाने को लेकर गौतम विज (Gautam Vig) को ना केवल गंदी गालियां दीं, बल्कि उन्हें मारने की भी कोशिश की. इस दौरान घर में मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स ने साजिद खान को ऐसा करने से रोका था.
यह भी पढ़ें- Sajid Khan पर फूटा Salman Khan का गुस्सा, दे डाली Bigg Boss से बाहर करने की चेतावनी-देखें Video
इधर, अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में साजिद खान गोरी नागौरी (Gori Nagori) पर गंभीर आरोप लगाते नजर आएंगे. इतना ही नहीं, इस दौरान साजिद का गुस्सा इस कदर भड़केगा कि वो गोरी को धमकी तक दे डालेंगे.
बदलेंगे Sajid Khan के तेवर
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में साजिद खान गोरी नागौरी पर उनका खाना चोरी करने का इलजाम लगाने वाले हैं. इस दौरान साजिद खान कहेंगे, 'ये हम लोगों का खाना चोरी करके दे रही है गोरी, क्या पागल समझा है क्या मेरे को? तीन दिन से देख रहा हूं मैं, अगर छाती ठोक कर दिया है तो दरवाजा खोलकर दे. मेरे साथ जबान मत चलाना, अंधे हैं क्या हम?' इस दौरान शिव भी साजिद खान को सपोर्ट करते नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Archana Gautam की हरकतों पर फूटा Abdu Rozik का गुस्सा, बोले- जबान काट दूंगा...
वहीं, गोरी भी चुप नहीं रहने वाली हैं. अपने बचाव में वो साजिद खान से कहती हैं, 'चोरी करके क्या दिया है, मेरा भी रूम है मैं नहीं पूछूंगी. अगली बार चेंज कर देना.'
#BiggBoss16 : Promo #SajidKhan vs #GoriNagori pic.twitter.com/S0K5GvT1pE
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) November 6, 2022
Salman Khan ने लगाई थी क्लास
बता दें कि बीते हफ्ते शो के होस्ट सलमान खान ने घर के मुद्दों में हिस्सा ना लेने के चलते साजिद खान की जमकर क्लास लगाई थी. इसके बाद से ही साजिद खान का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss के घर में दिखा Sajid Khan का छिपा हुआ रूप, इस फीमेल कंटेस्टेंट पर लगाए गंभीर आरोप