डीएनए हिंदी: सेलेब्रिटी रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल जाते हैं. इस शो में कभी किसी की दोस्ती तो कभी लड़ाई-झगड़े खूब होते हैं. वहीं, हाल ही में एक बार फिर से इस शो पर हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ है, जिसे देखकर घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी हैरान हैं. BB House में प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) भिड़ गए हैं. दोनों के जबरदस्त झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कंटेस्टेंट किस तरह बिग बॉस कैप्टेंसी के लिए दिया गया एक टास्क कर रहे हैं. इस टास्क के दौरान हर कंटेस्टेंट को किसी न किसी के लिए कुछ लाइनें लिखनी थीं. वहीं, अंकित ने प्रियंका के लिए लाइनें लिखीं लेकिन इनमें अंकित ने प्रियंका को बुरा-भला सुना डाला और ये पढ़कर प्रियंका आगबबूला हो गईं और उन्होंने अंकित पर कीचड़ फेंक दिया. यहां देखें अंकित प्रियंका के हाई-वोल्टेज ड्रामा का वीडियो-
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे Golden Boys, कट जाएगा MC Stan का पत्ता?
इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह अंकित बार-बार प्रियंका को मनाने जा रहे हैं लेकिन प्रियंका बार-बार उन पर चिल्ला देती हैं और दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो जाता है. प्रियंका रोते-बिलखते हुए दोस्ती खत्म कर देने की बात भी कहती हैं. वहीं, ये वीडियो सामने आने के बाद घरवालों के साथ-साथ बिग बॉस के दर्शक हैरान हैं और कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि दोनों अपने रास्ते अलग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sumbul ने कर दिया Fahmaan Khan संग प्यार का ऐलान? बताया कब करेंगी शादी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 में फिर हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा, लोग बोले- अलग हो जाएंगे Priyanka-Ankit