डीएनए हिंदी: Bigg Boss 16: टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) में रोज कुछ ना कुछ नया हो रहा है. शो के शुरुआत में ही देखा गया था कि अब्दु का निमृत के लिए काफी सॉफ्ट कॉर्नर है और उनकी फीलिंग्स नजर भी आती हैं. कुछ दिन पहले के एक एपिसोड में साजिद अब्दु और निमृत को समझाते हैं कि ये सब गलत हो रहा है इसलिए ये अब बंद होना चाहिए. इसके बाद अब काम्या पंजाबी ने साजिद खान की क्लास लगा दी है. उन्होंने ट्वीट कर साजिद को चैलेंज करते हुए लिखा है कि साजिद अंदर कुछ और, बाहर कुछ और चलो अब तो पलट दो गेम.
बिग बॉस 16 के हाल के एपिसोड में देखा गया कि मेहमान घर में तीन से चार बार आते हैं, और कंटेस्टंट उनसे अप्रभावित रहने की कोशिश करते हैं. सुंबुल (Sumbul Touqeer) की बारी के दौरान, उसके पिता का लेटर बिग बॉस की आवाज विजय विक्रम सिंह द्वारा जोर से पढ़ा जाता है. सुंबुल को इसके लिए एक माइनस पॉइंट मिलता है जिससे साजिद को गुस्सा आ जाता है और वो उसपर बरस पड़ते हैं.
बाद में, एमसी स्टेन और साजिद खान चर्चा करते हैं कि कैसे घर में हर कोई झूठा है और शो में कोई भी रियल होने की कोशिश नहीं करता है. एमसी स्टेन ने साजिद के साथ सहमति जताते हुए कहा कि "हर कोई फुटेज के लिए तरस रहा है."
Well I don’t think #Sumbul ne react kiya, and now Sajid is doing the same thing he did with #Abdu n #Nimrit #BiggBoss @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) December 21, 2022
इसपर अब काम्या पंजाबी सुंबुल के समर्थन में उतर आई हैं और उन्होंने साजिद खान को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई, उन्होंने लिखा, "खैर मुझे नहीं लगता कि Sumbul ने प्रतिक्रिया दी है, और अब साजिद वही कर रहे हैं जो उन्होंने Abdu Nimrit के साथ किया था.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner का नाम लीक होने की अफवाहें, ट्रॉफी के साथ वायरल हुई इस कंटेस्टेंट की तस्वीर
एक और ट्वीट कर काम्या कहती हैं, 'अरे अरे अरे साजिद अंदर कुछ और, बाहर कुछ और चलो अब तो पलट दो गेम... वैसे अब तो हमें भी देखना है कि तुम्हारा हिसाब कितना सही है, क्या अंकित इस हफ्ते छोड़ देंगे?'
ये भी पढ़ें: Sumbul Touqeer ने किया Salman Khan का पारा हाई, एक्टर बोले- वैसी हैं जो पीछे ही पड़ जाती है...
काम्या ही नहीं कई लोगों ने भी साजिद खान और निमृत कौर की आलोचना की है और सुम्बुल के प्रति उनके मजाकिया व्यवहार को 'शर्मनाक' कहा है क्योंकि बाद में लेटर को सुनकर वास्तव में वो भावुक हो गई थीं लेकिन फिर भी उन्होंने रिएक्ट न करने की पूरी कोशिश की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kamya Punjabi ने साजिद खान की लगाई क्लास, पोस्ट कर सुनाई खरी खोटी