डीएनए हिंदी: : बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में रोज नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शुरुआत से ही शो ने ऑडियंस को जोड़े रखा है. इसी बीच खबर आई है कि तंजानिया की डांसर और इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल (Kili Paul), सलमान खान (Salman Khan) के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आने वाली हैं. अपने लिप सिंक और बॉलीवुड गानों पर डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले किली अब जल्द ही शो में एंट्री कर सकते हैं. ये पहला मौका होगा जब किली टीवी के किसी शो में नजर आएंगे.
तंजानिया के डांसर किली पॉल की लोकप्रियता भारत में भी बेजोड़ है. वो अपने डांस मूव्स और हिंदी गानों के लिप सिंक को लेकर काफी फेमस हैं. हाल ही में खबर आई है कि किली पॉल बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं पर इसमें भी एक ट्विस्ट है. दरअसल कहा जा रहा है कि किली एक कंटेस्टेंट के रूप में नहीं बल्कि एक गेस्ट के रूप में रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक किली, रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) और गायक अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के बीच एक टास्क कराने के लिए शो में जा सकते हैं. एमसी स्टेन और अब्दु रोजिक दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. लोग दुनिया के सबसे छोटे गायक अब्दु पर काफी प्यार लुटे रहे हैं और उन्हें 'सबसे प्यारा कंटेस्टेंट' कह रहे हैं. किली और अब्दु पहले भी एक रील में साथ में नजर आ चुके हैं. ऐसे में किली का शो में जाना काफी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें: Abdu Rozik के छोटे कद का मजाक बनाने पर फसीं अर्चना, बोंली- आधी रात को लात...
रणवीर सिंह के साथ नजर आए किली पॉल
किली पॉल इस समय भारत में हैं और शुक्रवार यानी 30 सितंबर को वो मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने भी उस कार्यक्रम में शिरकत की और तंजानिया के कलाकार के साथ एक यादगार समय बिताया.
बता दें कि किली सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय गानों पर भी लिप सिंक करते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह के गाने 'राता लम्बियां' पर उनके वीडियो ने उन्हें भारत में रातोंरात फेमस कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Reels fame Kili Paul को मिल रही हैं धमकियां ? इंस्टाग्राम पर क्यों लिखी ऐसी बात
बिग बॉस 16 एक अक्टूबर से शुरू हो चुका है. टीना दत्ता, सुम्बुल तौकीर, मान्य सिंह, साजिद खान और निमृत कौर अहलूवालिया जैसे बड़े सितारे इस बार बिग बॉस के घर में धमाल मचाने के लिए एंट्री कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 में होगी एक और विदेशी इंटरनेट सेंसेशन की एंट्री! हिंदी गानों पर डांस कर मचा चुके हैं धमाल