डीएनए हिंदी: इन दिनों टीवी पर रिएलिटी शोज का दौर चल रहा है और इस दौरन एक के बाद एक कई शोज का ऐलान किया जा रहा है. वहीं, हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस के आने वाले सीजन यानी बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. इस शो का नया और पहला प्रोमो (BB-16 First Promo) सामने आया है जिसे देखकर जाहिर है कि इस बार का सीजन कुछ अलग ही होने वाला है. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में शो से जुड़ी अन्य डिटेल्स को लेकर खुलासा किया गया है.

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शो का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें वो एक खंडहर जैसी किसी जगह पर नजर आ रहे हैं. वो चारों तरफ घूम-घूम कर दिखा रहे हैं कि क्यों इस बार का सीजन अलग होने वाला है. उन्होंने ऑल ब्लैक कपड़े पहने हुए हैं. इस प्रोमो में बीते सीजन्स के कई विनर्स की झलक भी दिखाई गई है. इसके बाद वीडियो के एक सीन में तो सबकुछ उल्टा ही हो जाता है.

कैसा है Bigg Boss 16 Promo?

इस प्रोमो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा- 'इन 15 सालों में सबने खेला अपना-अपना गेम लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की'. यहां देखें वायरल हो रहा बिग बॉस सीजन 16 का नया प्रोमो-

इस प्रोमो को देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. हर कोई नए सीजन के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि, ये शो किस तारीख को रिलीज होगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा शो से जुड़ी दूसरी डिटेल्स भी काफी दिलचस्प हैं.

ये भी पढ़ें- टीवी पर कब आएगा बिग बॉस का नया सीजन? इस बार किया गया ये बड़ा बदलाव

कौन होंगे कंटेस्टेंट्स?

बताया जा रहा है कि इस शो के कंटेस्टेंट्स के तौर पर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), विवियन डीसेना (Vivian Dsena), जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), अविनाश रेखी (Avinesh Rekhi), सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria), फैजल खान (Faissal Khan) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) नजर आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill करने वाली हैं Salman Khan के साथ बिग बॉस को होस्ट? जानिए क्या है सच्चाई

BB-16 में होगा ये कारनामा

इसके अलाव बताय जा रहा है कि इस बार बिग बॉस हाउस के इंटीरियर्स कुछ ऐसे होने वाले हैं जिससे सबकुछ उल्टा नजर आए. इसके अलावा कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस शो पर कंटेस्टेंट्स के बीच बिग बॉस भी अपने ही अंदाज में खेलते दिखाई देंगे. हालांकि, ये मिस्ट्री क्या है ये देखना दिलचस्प होगा.

Salman Khan की फीस

शो के होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर भी इन दिनों चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान ने अपनी फीस में तीन गुना बढ़ोतरी की मांग की है. रिपोर्ट्स के मानें तो शो के होस्ट इस बात पर अड़ गए हैं कि पिछले कुछ सीजन में उन्होंने फीस हाइक नहीं की थी. इस बार वह इस बात पर अड़े हैं कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक सलमान शो की मेजबानी नहीं करेंगे. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bigg boss 16 first promo out salman khan revealed bigg boos will play the game now know details
Short Title
Bigg Boss 16 First Promo Out: Salman Khan ने दे डाली बड़ी हिंट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bigg boss covid positive
Caption

Symbolic image

Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan ने Bigg Boss 16 के बारे में किया बड़ा खुलासा, जानिए इस सीजन में क्या होगा खास?