डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में पहले दिन से अपने बेबाक अंदाज के चलते दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वालीं अर्चना गौतम (Archana Gautam) शो खत्म होने के बाद जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. अर्चना गौतम के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की जान को खतरा है. एक्ट्रेस, मॉडल और पॉलिटिशियन के पिता ने इसे लेकर कुछ लोगों पर निशाना भी साधा है. साथ ही स्थानीय पुलिस से अर्चना की सुरक्षा की मांग की है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-
'मुझे दो कौड़ी की औरत कहा'
बता दें कि साल 2022 में अर्चना गौतम कांग्रेस की टीकट पर मेरठ के हस्तिनापुर से चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि, वे ये चुनाव हार गई थीं. वहीं, अब बीते सोमवार को फेसबुक लाइव आकर अर्चना गौतम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पीए संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अर्चना का कहना है कि उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान धमकी दी गई है. बिग बॉस फेम के अनुसार, 'संदीप सिंह ने मुझे दो कौड़ी की औरत कहा. साथ ही धमकी दी कि ज्यादा बोलोगी तो थाने में डलवा दूंगा.'
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Archana Gautam से भी बढ़कर निकले उनके भाई, वीडियो में देखें कैसे सिर पर उठाया पूरा घर
अर्चना गौतम का दावा है कि कांग्रेस का हर नेता संदीप सिंह से खफा हैं. उन्होंने कहा, 'संदीप ने अपने चारों तरफ लोग बैठा रखे हैं, कोई बात प्रियंका दीदी (प्रियंका गांधी) तक नहीं पहुंच पाती, कोई उनसे मिल नहीं पाता है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे खुद दीदी से मिलने में करीब एक साल लग गए थे. पता नहीं क्यों कांग्रेस में ऐसे लोगों को रखा जा रहा है जो पार्टी को कुतर कुतर के खा रहे हैं? मैंने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को जॉइन किया है. मैं उनके लिए ही आई हूं.'
लाइव के दौरान अर्चना ने संदीप सिंह को जवाब देते हुए कहा था कि वे किसी से डरने वाली नहीं हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'संदीप सिंह मेरा घर तुमको पता है... हिम्मत है तो डलवाओ थाने में. मैं भी देखूं कितना दम है.'
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Salman Khan ने लगाई Archana Gautam को फटकार, बोले 'जुबान पर लगाम लगाओ'
'मेरी बेटी की जान को खतरा'
वहीं, अब इसे लेकर दैनिक भास्कर संग हुई एक बातचीत के दौरान एक्ट्रेस के पिता ने उनकी जान को खतरा होने की बात कही है. अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने कहा, 'मेरी बेटी को संदीप सिंह से जान का खतरा है, उसे कुछ भी हो सकता है. मेरी बेटी की हत्या भी हो सकती है. मैंने स्थानीय पुलिस से बेटी को विशेष सुरक्षा देने की मांग की है.'
उन्होंने आगे कहा, 'संदीप सिंह ने अर्चना के साथ बहुत खराब व्यवहार किया है. पहले इन लोगों ने मेरी बेटी को रायपुर बुलाया, वो अपने खर्चे पर वहां गई, रहने के लिए जैसे-तैसे अरेंजमेंट किए फिर भी उसे प्रियंका गांधी से मिलने से रोका गया. हम लोग चुप नहीं बैठने वाले हैं. जरूरत पड़ने पर उसके खिलाफ महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग और एससीएसटी आयोग में भी जाएंगे. फिलहाल बेटी के लिए सुरक्षा जरूरी है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 फेम Archana Gautam की जान को खतरा? पिता बोले 'वो उसकी हत्या कर देंगे'