डीएनए हिंदी: टीवी एक्टर और बिग बॉस (Bigg Boss 16) फेम अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अंकित का बिग बॉस का सफर भले ही काफी पहले खत्म हो गया हो लेकिन घर से बेघर हो जाने के बाद भी वे खूब सुर्खियों में रहे. वहीं, इससे पहले एक्टर ने टीवी शो उडारियां (Udaariyan) में भी अपनी शानदार एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों पर राज किया है. अंकित गुप्ता को आज घर-घर में पहचाना जाता है. हालांकि, यहां तक पहुंचने का उनका ये सफर इतना आसान नहीं था. एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर को दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं थीं. अपने बुरे दौर को याद करते हुए अब एक्टर का दर्द छलका है. 

मामले को लेकर बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अंकित गुप्ता ने बताया कि आज जिस मुकाम पर वो हैं, वहां तक पहुंचना उनके लिए किसी बड़े सपने के सच हो जाने से कम नहीं है. एक्टर ने कहा, '14 साल की कच्ची उम्र में मैंने बहुत बुरा दौर देखा है. उस समय हालात ऐसे थे कि सुबह खाना खा लिया तो रात को क्या होगा कुछ पता नहीं रहता था. एक बार स्कूल में मैंने एक मॉडलिंग कॉम्प्टीशन में हिस्सा लिया था तब लोगों ने मेरी बहुत तारीफ की, यहां से मैंने एक्टर बनने की सोची थी.'

यह भी पढ़ें- Ankit Gupta: 'मुझे इसे छूने तो दो, ऊपर से ही सही', Casting Couch पर छलका Big Boss 16 फेम एक्टर का दर्द, पढ़ें पूरी कहानी

'जुनूनियत' (Junooniyat) स्टार ने बताया, 'मेरी पहली जॉब पर मैंने करीब डेढ़ महीने तक काम किया था. उस समय मुझे कुछ समझ नहीं आया तो वहां से मुझे निकाल दिया गया, सैलरी भी नहीं दी गई.'

यही नहीं, एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि फेमस शो 'बालिका वधू' के सेट पर भी उनके साथ अच्छा बिहेव नहीं किया जाता था. अंकित गुप्ता ने कहा, 'मैं एक हफ्ते के लिए बॉम्बे आया था तब मैंने बालिका वधू के लिए ऑडिशन दिया था. कुछ आता नहीं था, फिर भी सिलेक्ट हो गया. मुझे उस वक्त एक्टिंग नहीं आती थी और कोई डायरेक्टर मुझे सीरियसली भी नहीं लेता था. कोई मेरा शॉट नहीं लेता था. कई बार तो ऐसा भी हुआ कि मेरा एक शॉट सुबह 8 बजे लगा और फिर दूसरा शॉट रात को 8 बजे क्योंकि तब सब एक्टर्स का काम खत्म हो जाता था.'

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: कौन है Ankit Gupta के होटल बेड पर नजर आई Mystery Girl, सामने आया वायरल Video का सच

अंकित ने कहा, 'ये सब देखकर बहुत बुरा लगता था. मन भर आता था. उस वक्त ऐसा लगता था जैसे एक्टिंग मेरे लिए है ही नहीं. बहुत मुश्किल दौर देखा है.'

बता दें कि बिग बॉस के बाद से अंकित गुप्ता टीवी शो 'जुनूनियत' में लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं. शो में एक्टर को काफी पसंद भी किया जा रहा है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss 16 fame Ankit Gupta Talks About His Struggle Balika Vadhu
Short Title
Ankit Gupta को जब नहीं आती थी एक्टिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)
Date updated
Date published
Home Title

Ankit Gupta को जब नहीं आती थी एक्टिंग, Balika Vadhu के सेट पर होता था बुरा बर्ताव, अब छलका एक्टर का दर्द