डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) इस समय हर किसी के फेवरेट बने हुए हैं. बिग बॉस 16 (Bigg Boss) में एंट्री लेने के बाद से ही सिंगर ने अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लिया है. हालांकि, अब अब्दू को लेकर अपने एक बयान के चलते मिस बिकिनी गर्ल रह चुकीं अर्चना गौतम (Archana Gautam) लोगों के निशाने पर आ गई हैं. बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही अर्चना अब्दू को लेकर ऐसा कुछ कह गईं जिसे सुन व्यूअर्स हैरान रह गए. इतना ही नहीं, अर्चना की बातें सुनने के बाद व्यूअर्स ने उन्हें घर से बाहर निकाल देने की मांग तक कर डाली है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
दरअसल, हुआ यूं कि शो के ग्रैंड प्रीमियर के दिन घर में एंट्री लेने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स लिविंग रूम में बैठे थे. इस दौरान अर्चना अब्दू के छोटे कद का मजाक उड़ाती नजर आईं. अर्चना ने कहा, 'अरे ये इतना छोटा है कि मुझे दिखता ही नहीं है. अच्छा है अब्दू ने अलग बेड ले लिया अगर किसी और के साथ बेड शेयर करता तो कोई उन्हें आधी रात को लात मार देता. यह कहकर अर्चना जोर-जोर से हंसने लगीं.'
यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने करवाया Nude Photo Shoot, कांच के टुकड़ों ने Oops Moment से बचाया
आपको बता दें कि जिस समय अर्चना ने सिंगर को लेकर यह सब कहा, उस वक्त अब्दू भी वहां मौजूद थे. हालांकि, क्योंकि उन्हें हिंदी ज्यादा नहीं आती इसलिए वे अर्चना की बातें समझ नहीं पाए.
इधर, अब उनके इस व्यवहार की व्यूअर्स जमकर आलोचना कर रहे हैं. व्यूअर्स को अर्चना का अब्दू के साथ इस तरह पेश आना बेहद खराब लगा. यही वजह है कि अब लोग सरप्राइज एविक्शन की मांग कर रहे हैं. दर्शकों का कहना है कि बिग बॉस में जल्द ही सरप्राइज एविक्शन होना चाहिए और अर्चना को घर से बेघर कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बढ़ा विवाद, नरोत्तम मिश्रा बोले- 'इन्हें हमारे भगवान ही क्यों दिखते हैं'
यहां देखें फैंस के रिएक्शन-
Literally so disgusting behaviour from #ArchanaGautam . Abdu don't even know Hindi , but he is still smiling after listening your conversations . God help that innocent soul ❤️
— ʀ ᴀ ʜ ᴜ ʟ || ᴀʙᴅᴜ ꜱᴛᴀɴ 🍔 (@DlpTweets__) October 1, 2022
And a reminder Archana he is more popular than you .#BiggBoss16 || #abdurozik pic.twitter.com/8dZttp5SxL
She is pathetic! Ajeeb gawar lgrhy hai kabhy height ka mazak ura rhy kbhi goudi uthana hai. What is he,a baby? She needs 2 treat him the same way she’s treating other guys… Weirdo ! #BiggBoss16 #BiggBoss #ArchanaGautam #abdurozik https://t.co/KFcEofwwi3
— Huma (@huma845) October 1, 2022
#BiggBoss16 kal suprise eviction kro! kick out #ArchanaGautam! Irritating to the core!
— Khabri 👂 (@reaI_khabri_1) October 1, 2022
Yeh kaunsi tameez hai yaar chiii #ArchanaGautam Please at least have basic human decency! #BiggBoss16 I know for a fact #abdurozik is a good person. pic.twitter.com/sx70PyiKOc
— N I C K 👑 (@Rish_NSG) October 1, 2022
बता दें कि अर्चना अभी से ही घर में मौजूद कई सदस्यों के साथ भिड़ चुकीं हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने घर की पहली कप्तान निम्रत कौर अहलूवालिया के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते हुए की. हुआ यूं की घर में एंट्री लेने के बाद बिग बॉस ने निम्रत को एक सीक्रेट टास्क दे दिया था. इस दौरान अर्चना ने ना केवल निम्रत की बातों का विरोध किया बल्कि उन्हें मानने से भी साफ इंकार कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Abdu Rozik के छोटे कद का मजाक बनाने पर फसीं अर्चना, बोंली- आधी रात को लात...