डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के सबसे शांत कंटेस्टेंट कहे जाने वाले अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) शो से बाहर हो चुके हैं. जबसे उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है तभी से वो लगातार शो के मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं. वहीं उनके फैंस उनकी वापसी की डिमांड कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर लगातार मीडिया को इंटरव्यूज भी दे रहे हैं जिसमें वो बिग बॉस को खरी खोटी सुना रहे हैं. इसी दौरान का उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रियंका (Priyanka Chahar Chaudhary) को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.
बार-बार प्रियंका को टार्गेट किए जाने पर अब उनका मेकर्स पर गुस्सा फूटा है. अंकित ने कहा कि यूं प्रियंका को टार्गेट करने से मेकर्स ही गलत दिख रहे हैं. एक इंटरव्यू में अंकित गुप्ता ने कहा, 'लगातार प्रियंका को टार्गेट करने चक्कर में सिर्फ मेकर्स ही बुरे बनते हैं न कि प्रियंका. बात ये है कि उनके फैंस मनगढ़ंत नरेशन को देखते हैं और यह गेम मेकर्स को ही उल्टा पड़ रहा है. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही इस बात को समझेंगे और उसके साथ वैसा ही बर्ताव करेंगे जैसी वह हैं.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कौन है Ankit Gupta के होटल बेड पर नजर आई Mystery Girl, सामने आया वायरल Video का सच
इसके साथ ही अंकित का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो प्रियंका को सपोर्च कर रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा- 'प्री..मुझे पता है कि घर के अंदर तुम्हें हर कोई बिना कारण के टारगेट कर रहा है. वीकेंड का वार पर भी तुम्हें फटकार लगाई जा रही है. मैं सच में ये दुआ करता हूं कि काश मैं वहां होता तुम्हारे लिए लेकिन दुर्भाग्यवश मैं वहा नहीं हूं और मैं ये भी जानता हूं कि तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो. तुम ये सब अच्छे से हैंडल करोगी और एक बॉस की तरह गर्व के साथ बाहर आओगी. I Miss You'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: घर से बाहर आते ही इस कंटेस्टेंट पर फूटा Ankit Gupta का गुस्सा, Shalin Bhanot की तारीफ में कही ये बात
शो में सभी ने देखा था कि अंकित और प्रियंका का रिश्ता कितना गहरा और सच्चा है. उनके बीच प्यार झलकता था और बाहर आने के बाद भी अंकित का प्यार कम नहीं हुआ है. अंकित के आउट होने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी को झटका लगा और वो उन्हें गले लगाकर फूट फूट कर रोने लगी थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: Ankit Gupta ने शो के मेकर्स पर निकाला गुस्सा, प्रियंका को दिया स्पेशल मेसेज