डीएनए हिंदी: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का हिस्सा रह चुके पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. रियलिटी शो में दोनों के बीच प्यार हुआ. शो के बाद भी दोनों संपर्क में रहे और साथ में कुछ म्यूजिक वीडियो में नजर आए. हालांकि, इसी बीच माहिरा और पारस के ब्रेकअप की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. ये सब तब हुआ जब माहिरा ने इंस्टाग्राम पर पारस को अनफॉलो किया और उनके साथ कुछ तस्वीरें डिलीट कर दी थी. इसके बाद पारस ने भी काफी शॉकिंग किए हैं. 

एक तरफ जहां माहिरा शर्मा ने अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर चुप्पी साधी हुई है, वहीं पारस ने आखिरकार इसपर चुप्पी तोड़ी है. एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पारस ने एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पारस ने कहा. 'हमारा कोई रिश्ता था ही नहीं जो ब्रेकअप होगा. हम अभी भी दोस्त हैं.' 

वहीं पारस ने ईटाइम्स से कहा, 'मैं इस खबर से हैरान हूं. मुझे नहीं पता कि माहिरा ने मुझे अनफॉलो क्यों किया या अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हमारी तस्वीरें क्यों डिलीट की. कुछ समय से हमारे बीच छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई हुई थी जिसके बाद हम एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं पर ऐसी लड़ाई तो हमारी हमेशा होती रही है, तब भी जब हम बिग बॉस के घर में थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे ब्रेकअप हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 फेम Mahira Sharma-Paras Chhabra का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने Video डिलीट कर जताया गुस्सा?

पारस ने आगे कहा, 'हमने कभी नहीं कहा कि हम कपल थे लेकिन हां हमने हमेशा ये कहा कि हम अच्छे दोस्तों से कहीं बढ़कर हैं और अगर ऊपर वाला ने चाह तो हम शादी करेंगे लेकिन हमें एक दूसरे को बांधना नहीं था. गुस्से में मैंने भी उसे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है लेकिन एक बार जब चीजें ठीक हो जाएंगी तो मैं उसे जरूर फोन करूंगा और स्थिति साफ करूंगा.'

ये भी पढ़ें: Mika di Vohti: बेहद ग्लैमरस हैं Mika Singh की दुल्हनिया, Sidharth Shukla से लेकर Paras Chhabra को कर चुकी हैं डेट

बीबी हाउस में पारस और माहिरा के बीच काफी नजदिकियां देखने को मिली थीं. इतना ही नहीं, शो खत्म होने के बाद भी रूमर्ड कपल अक्सर एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पल बिताता नजर आ जाता था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bigg biss 13 couple Paras Chhabra reacts breaks silence to reports of his breakup with Mahira Sharma
Short Title
Mahira Sharma से ब्रेकअप की खबरों पर पारस छाबड़ा ने तोड़ी चुप्पी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paras Chhabra & Mahira Sharma
Caption

Paras Chhabra & Mahira Sharma

Date updated
Date published
Home Title

Mahira Sharma से ब्रेकअप पर पारस छाबड़ा ने तोड़ी चुप्पी, किए शॉकिंग खुलासे