डीएनए हिंदी: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने टैलेंट के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन करती हैं. वहीं, उनके बेटे गोला (Bharti Singh Son Gola) भी टैलेंट के मामले में कुछ कम नहीं हैं. 10 महीने के हो चुके गोला के पास क्यूटनेस के टैलेंट की भरमार है, जिसकी वजह से वो आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वहीं, हाल ही में एक बार फिर से गोला कुछ ऐसे ही कारणों से वायरल हो रहे हैं. उन्होंने पपराजी के सामने अपने नन्हें हाथों से कुछ ऐसा कारनामा किया है, जिसे देखकर हर किसी का दिल पिघल रहा है.
दरअसल, विरल भयानी ने भारती सिंह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि स्टार कॉमेडियन एयरपोर्ट पर पहुंची हैं. वो गाड़ी से निकलती हैं और उनके साथ बेटा गोला भी होता है. भारती अपने बेटे को गोद में लेकर कैमरे की तरफ उसे दिखाती हैं. गोला बड़ी उत्सुकता के साथ सभी को देखते हैं. वहीं, इसी बीच कोई गोला के 'जय श्री कृष्णा' कहकर ग्रीट करता है तो गोला भी अपने दोनों हाथ जोड़कर अपने ही अंदाज में पपराजी को 'जय श्री कृष्णा' कहते हैं. यहां देखें वायरल हो रहा भारती और गोला का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- क्यों एक-एक कर कॉमेडियन छोड़ रहे The Kapil Sharma Show? कृष्णा के बाद अब इस कलाकार ने कहा Bye, जानें वजह
गोला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीतता दिखाई दे रहा है. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हिए भारती के दिए संस्कारों की तारीफें की हैं. इसके साथ ही गोला के क्यूटनेस भरे जेस्चर पर हर कोई फिदा हो गया है. बता दें कि 2 अप्रैल 2022 में पैदा हुए गोला अब 10 महीने के हो गए हैं और भारती सिंह अकसर अपने यूट्यूब चैनल पर गोला की झलक दिखाती नजर आ जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Bharti Singh के बेटे 'गोला' ने बोला अपना पहला शब्द, मां नहीं सबसे पहले इस शख्स का लिया नाम, देखें Video
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bharti Singh का कॉपी है उनका राजकुमार, वीडियो में जानें किस वजह से हो रहा फेमस