डीएनए हिंदी: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे लंबे समय से सुपरहिट कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी के रोल में नजर आ रही हैं. हजारों लाखों लोग उनकी अदाओं के दीवाने हैं. इसी बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि अपने रियल लाइफ पति पीयूष से शादी के 19 साल बाद अलग हो चुकी हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो करीब एक साल से अपने पति पीयूष से अलग रह रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने और पीयूष ने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की पर आखिरकार उन्हें इस फैसले पर पहुंचना पड़ा.
शुभांगी आत्रे ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती एक मजबूत शादी की नींव है. हालांकि, हमें आखिर में एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते और हमने एक दूसरे को स्पेस देने का फैसला किया. हम अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर पर ध्यान देंगे.'
हालांकि एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ये फैसला लेना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने कहा, 'यह अभी भी मुश्किल है. मेरा परिवार मेरी सबसे पहली प्रायोरिटी है, और हम सभी चाहते हैं कि हमारे परिवार हमारे आसपास हों लेकिन कुछ नुकसान मरम्मत से परे हैं.'
ये भी पढ़ें: Bhabi Ji Ghar Par Hain: Shilpa Shinde से Vidisha तक, इतनी बार बदली हैं 'भाभियां'
शुभांगी ने कहा, 'जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है, तो यह आपको मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करता है. मैं भी प्रभावित हुई, लेकिन हमें यह कदम उठाना पड़ा, और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है. मेंटल पीस सबसे पहले है.'
ये भी पढ़ें: Bhabiji Ghar Par Hai: खुशखबरी देने वाली हैं 'अंगूरी भाभी', जानें- क्या है विभूति नारायण से असली रिश्ता?
शुभांगी और पीयूष की 18 साल की बेटी आशी है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का पिता के साथ अच्छे रिश्ते हैं.
2007 में शुरू किया था एक्टिंग का सफर
शुभांगी ने साल 2007 में टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' से एक्टिंग की शुरुआत की थी. वो इसके बाद कस्तूरी, करम अपना-अपना, चिड़ियाघर जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शुभांगी अत्रे: 19 साल बाद रियल लाइफ पति से अलग हुईं 'अंगूरी भाभी', बताया रिश्ते में क्यों आई दूरी