जानी मानी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने कुछ समय पहले बताया था कि वो YouTube व्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. 13 दिसंबर को उन्होंने डेब्यू भी किया पर उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. हाल ही में अर्चना ने खुद वीडियो शेयर कर बताया कि शनिवार को उनका अकाउंट हैक हो गया. उन्होंने कहा कि वो और उनकी टीम चैनल को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है और जल्द ही वो ऐसा कर पाएंगे.
अर्चना पूरन सिंह ने खुद बताया कि शनिवार को 2:00 बजे उनका YouTube अकाउंट हैक हो गया था. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'मेरा यूट्यूब चैनल कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका शुक्रिया. मैं आप सभी से प्यार करती हूं! चैनल एक या दो दिन में वापस आ जाना चाहिए. उम्मीद है कि सब ठीक रहेगा.' फिलहाल अर्चना की टीम उनके चैनल को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: कौन है Rekha की लाइफ का वो मिस्ट्री मैन, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अर्चना पूरन सिंह से कही चौंकाने वाली बात
अर्चना को द ग्रेड इंडियन कपिल शर्मा शो में बतौर जज देखा गया. वहीं फिल्मों की बात करें तो वो विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में भी नजर आई थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस इंस्टा पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और रोजमर्रा अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि वो यूट्यूब पर आ रही हैं और व्लॉग में अरनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करेंगी. फिलहाल फैंस उनके चैनल के रिकवर होने की लगातार दुआ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'इसका ख्याल रखना', बेटी Aaliyah का कन्यादन कर अनुराग कश्यप हुए इमोशनल, दामाद से की ये गुजारिश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Archana Puran Singh के यूट्यूब पर डेब्यू करते ही लग गई सेंध, हैक हुआ चैनल, खुद बताई पूरी बात