डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का मशहूर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) टीवी के सबसे ज्यादा टीआरपी पाने वाली टीवी सीरीज में गिना जाती है. इस शो पर आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल जाते हैं. कई बार इन ट्विस्ट से नाराज फैंस सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते भी दिखाई दिए हैं. वहीं, अब एक बार फिर से ये शो निगेटिव खबरों की वजह से सुर्खियों में आ गया है. इस शो में नजर आ चुके एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने इस पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने इस शो के अंदर की बातें शेयर कर जो कहा है, उसे देखकर लगता है कि इसका Taarak Mehta जैसा हाल होने वाला है.

'समर' का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने कुछ समय पहले ही 'अनुपमा' शो छोड़ दिया है. उन्होंने इसके बाद एक इंटरव्यू में बात करते हुए इस शो से जुड़ी कुछ अंदर की बातें शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि शो के 80 प्रतिशत एक्टर्स इसे क्विट करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि आए दिन को- एक्टर्स के बीच झगड़े होते हैं. सभी एक दूसरे पर चीखते- चिल्लाते रहते हैं. पारस के इस बयान ने सोशल मीडिया के साथ- साथ मेकर्स के बीच भी हलचल मचा दी है.

ये भी पढ़ें- Nitesh Pandey Passed Away: Anupamaa फेम एक्टर नितेश का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

पारस के इस बयान को 'अनुपमा' में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह ने झूठा बताया है लेकिन पारस ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि उनके पास सबूत हैं कि शो में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि 'जो कलाकार खुश नहीं है, उनकी चैट और स्क्रीनशॉट्स भी हैं मेरे पास. कई लोग शो छोड़कर निकलना चाहते हैं लेकिन मजबूरी में उन्हें काम करना पड़ रहा है'. पारस का मानना है कि 'इस बारे में मेकर्स कुछ नहीं बोल पाएंगे क्योंकि उन्हें पता है कि मेरी बात सच्ची है और मेरे पास सबूत हैं'.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के इस वीडियो को देखकर भड़के लोग, जानें क्यों बोले 'बंद करो ये बकवास'

बता दें कि बीते कुछ समय से टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भी कुछ ऐसी ही वजहों से सुर्खियों में बना हुआ हुआ है. इस शो के कई एक्टर्स छोड़कर जा चुके हैं और मेकर्स पर फीस नहीं देने से लेकर हैरासमेंट जैसे कई संगीन आरोप भी लगाए जा चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Anupamaa show actor Paras Kalnawat reveals 80 percent co stars want to quit show they fight and scream
Short Title
Taarak Mehta जैसा होगा Anupamaa का हाल? एक्टर बोले 'शो छोड़ना चाहते हैं 80 फीसदी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
TV Show Anupamaa Trolled
Caption

TV Show Anupamaa Trolled: टीवी शो अनुपमा ट्रोल

Date updated
Date published
Home Title

Taarak Mehta जैसा होगा Anupamaa का हाल? एक्टर बोले 'शो छोड़ना चाहते हैं 80 फीसदी कलाकार'