डीएनए हिंदी: Anupamaa: स्टार प्लस के मशहूर शो में से एक 'अनुपमा' (Anupamaa) के हजारों फैंस हैं. इस शो में एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) परफेक्ट डैडी बनने के लिए कमर कस रहे हैं, और वह बेबीसिटिंग स्किल्स पर काम कर रहे हैं. रणबीर कपूर को टेलीविजन की लोकप्रिय स्टार रूपाली गांगुली यानी अनुपमा इस स्किल को सिखाने में पूरी मदद कर रही हैं. रणबीर कपूर को स्टार परिवार के इवेंट में अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का करते हुए देखा गया है. वहां, रणबीर को रूपाली गांगुली से बच्चे को संभालने के कुछ जरूरी टिप्स मिले. शूट का वीडियो वायरल हो रहा हैं, और सोशल मीडिया पर यूजर्स रणबीर की तारीफे कर रहे हैं.
कई फैन क्लब ने इन वीडियो को शेयर किया है. एक वीडियो में, रणबीर रूपाली से एक बच्चे के पैंट को चेंज करना सिखा रहे हैं. एक अन्य वीडियो में, रणबीर एक बच्चे को गले लगाए नजर आ रहे हैं और उसे टहलाते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर ने इवेंट में मौजूद सभी लोगों को प्रभावित किया और उन्होंने इस बात को साबित कर दिया कि बेस्ट डैडी बनने की तरफ एकद बढ़ा चुके हैं.
वीडियो देखें
Rups in purple 😍😍😍
— Random (@Random65060696) July 6, 2022
And with her fav....as she once told#RupaliGanguly #Anupamaa #RanbirKapoor #ravivaarwithstarparivaar pic.twitter.com/BPQTEPUhwt
Another Video: Ranbir Kapoor on sets of Ravivaar with Star Parivaar today.
— Ranbir Kapoor Universe (@RanbirKUniverse) July 6, 2022
P.S. Training of Fatherhood part 2 🤣❤️🥺#Shamshera pic.twitter.com/MGMslzwb4t
आलिया ने पिछले महीने दी थी फैंस को खुशखबरी
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 27 जून की सुबह फैंस को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया. उन्होंने ऐलान किया कि वे जल्द ही मम्मी-पापा के रूप में अपनी नई जर्नी की शुरुआत करेंगे. तस्वीर में आलिया को सोनोग्राफी कराते हुए देखा जा सकता है जबकि रणबीर उनके बलग में बैठे नजर आ रहे हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए, आलिया ने लिखा, "हमारा बच्चा .. जल्द ही आ रहा है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Anupamaa यूं दे रही हैं Ranbir Kapoor को पापा बनने की ट्रेनिंग, दिल जीत लेगा वीडियो