अनुपमा (Anupamaa) टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस शो में लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) हैं, जो कि हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं. खासकर तब जब कोई कलाकार शो छोड़कर जाता है. दरअसल, अभी तक अनुपमा के कई एक्टर्स हैं, जो कि इस शो को अलविदा कह चुके हैं, जिसमें से सुधांशु पांडे( Sudhanshu Pandey), पारस कलनावत (Paras Kalnawat), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और मदालसा शर्मा शामिल है, जिनके बाहर होने के पीछे की वजह रूपाली गांगुली को बताया गया है. वहीं, हाल ही में रिपोर्ट्स यह भी आई हैं कि अनुपमा में राघव का किरदार निभाने वाले मनीष गोपलानी (Manish Goplani) ने रूपाली गांगुली के साथ मतभेदों के कारण शो छोड़ने का फैसला किया है. लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है. चलिए जानते हैं प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi0 से. उन्होंने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. 

विक्की लालवानी के साथ हाल ही में बातचीत करते हुए राजन शाही ने इन अफवाहों को खारिज किया है और रूपाली गांगुली को आसान टारगेट बताया है. शाही ने व्यंग्यात्मक तरीके कहा, '' रूपाली इंटरनेशनल और नेशनल स्तर पर हर चीज के लिए जिम्मेदार है, चाहे वह इकोनॉमिक हो या सामाजिक मुद्दा हो या कुछ और. सब कुछ. मैं रूपाली को हर चीज के लिए जिम्मेदार मानता हूं, यहां तक कि अगर जर्मनी में कोई समस्या है तो भी रूपाली जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें- 'अनुपमा' में गंवार बहू बन Rupali Ganguly ने बनाई पहचान, लेती है सबसे ज्यादा फीस

राजन शाही ने रूपाली को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, '' वह बहुत आसान टारगेट हैं. आप उसका नाम लें और दस पत्रकार लिख देंगे. फेम के लिए यह कीमत चुकानी पड़ती है. रूपाली की पॉपुलैरिटी का लोग कैसे इस्तेमाल करते हैं, इस बारे में बात करते हुए राजन शाही ने कहा, '' स्मृति(ईरानी) जी के बाद रूपाली सबसे बड़े ब्रांड में से एक बन गई है. आप जानते हैं कि उन्हें किस तरह की पॉपुलैरिटी हासिल है. उनका नाम लेना हमेशा आसान टारगेट बन जाता है. आपको तुरंत ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने लगता है. 

आखिर में राजन ने कहा, '' वह(रूपाली गांगुली) अपनी लड़ाई खुद लड़ने के लिए बहुत सक्षम है. मैं अनुभव से जानता हूं कि जब तक यह मेरी शूटिंग को प्रभावित नहीं करता, पैक अप से पहले और बाद में जो कुछ भी होता है, मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं एक्टर्स को संबंध बनाने के लिए सेट पर नहीं बुलाता हूं.

यह भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा ने शाह परिवार को दी वॉर्निंग, होगी नए विलेन की एंट्री?

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है अनुपमा

बता दें कि रूपाली गांगुली पॉपुलर टीवी शो अनुपमा का हिस्सा हैं. यह टीवी शो स्टार प्लस और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आता है और यह काफी सफल है. साथ ही टीआरपी की दौड़ में भी यह आगे बना रहता है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Anupamaa producer Rajan Shahi React on actors Quitting show because of Rupali Ganguly know What he said
Short Title
Rupali Ganguly के चलते एक्टर्स छोड़ रहे हैं Anupamaa शो? प्रोड्यूसर राजन शाही ने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anupama Rajan Shahi
Caption

Anupama Rajan Shahi 

Date updated
Date published
Home Title

Rupali Ganguly के चलते एक्टर्स छोड़ रहे हैं Anupamaa शो? प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया रिएक्ट

Word Count
493
Author Type
Author