प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) लगा हुआ है. इसने दुनिया भर से लाखों लोगों को प्रभावित किया है. महाकुंभ में तमाम विदेशी और इंडियन सेलेब्स डुबकी लगाने के लिए जा चुके हैं. वहीं, हाल ही में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी अपने पति अश्विन वर्मा और बेटे रुद्रांश के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंची थी. एक्ट्रेस ने अपने महाकुंभ के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है.
दरअसल, अनुपमा यानी की रूपाली गांगुली ने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. रूपाली ने इंस्टाग्राम पर कुंभ में डुबकी लगाते हुए फोटोज शेयर की. उन्होंने इस दौरान कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस लाल रंग का कुर्ता पहने हुए नजर आ रही हैं और वह पति, बेटे संग स्नान कर रही हैं. इस दौरान वह पानी में हाथ जोड़े हुए खड़ी है. इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '' अविस्मरणीय,अद्भुत, सनातन, गंगा मैया, महाकुंभ,शाही स्नान १२-०२-२०२५, परिवार के साथ यह अनुभव करके धन्य हो गया. हम इतने मंत्रमुग्ध थे कि स्नान के दौरान पारंपरिक तस्वीरें लेना भूल गए. आस्था, लोग, धर्म, शक्ति, सर्वव्यापी और जबरदस्त दिव्यता, हर हर गंगे,हर हर महादेव.
यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly छोड़ रही हैं Anupamaa! एक्ट्रेस ने खुद बताया सच
गंगा जल लेकर लौटीं रूपाली
महाकुंभ के दौरे के बाद रूपाली 13 फरवरी को मुंबई लौटीं और उन्हें एयरपोर्ट पर भी देखा गया. इस दौरान उन्होंने पपराजी से बात की और बताया कि, '' वह त्रिवेदी नदी से पवित्र गंगा जल घर लेकर आईं थी.
यह भी पढ़ें- Kapil Sharma से Rupali Ganguly तक, ये 6 टीवी स्टार्स हैं सबसे रईस, जानें इनकी नेटवर्थ
कई सेलेब्स ने लगाई डुबकी
बता दें कि रूपाली से पहले टीवी स्टार शिवांगी जोशी, सिद्धार्थ निगम और सौरभ राज जैन जैसे कई अन्य स्टार्स भी पहुंचे थे. उन्होंने भी अपने परिवार के साथ पवित्र स्नान किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rupali Ganguly
महाकुंभ में लगाई Anupamaa ने डुबकी, Rupali Ganguly ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस