अनुपमा (Anupamaa) फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ऐसे तो हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन वह बीते दिनों से इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Esha Verma) ने अपने पिता अश्विन वर्मा (Ashwin Verma) के साथ अफेयर करने का आरोप लगाया है, जबकि वह उनकी मां सपना से शादी में थे. ईशा ने यह भी दावा किया कि रूपाली का बेटा नाजायज था और दावा किया कि वह अश्विन से शादी करने से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. रूपाली गांगुली इस मामले में लंबे वक्त से चुपी साधे थीं, लेकिन अब उन्होंने ईशा को जवाब दिया है.
दरअसल, एचटी सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली ने ईशा को लीगल नोटिस भेजा है और 50 करोड़ रुपये का मानहानी का दावा किया है. रूपाली गांगुली की वकील सना रईस खान ने पोर्टस को बताया कि, '' हमारे क्लाइंट की सौतेली बेटी के झूठे दावों और उनके लिए सार्वजनिक तौर पर उन्हें नुकसान पहुंचाने वाले बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है, क्योंकि रूपाली पब्लिसिटी के लिए मानहानिकारक रणनीति के इस्तेमाल के खिलाफ दृढ़ता से खड़ी है और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए ये कानूनी कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly से लेकर Hina Khan तक, TV की इन 7 टॉप एक्ट्रेसेस की फीस सुन लगेगा झटका
इन गलत आरोपों से पड़ा रूपाली की छवि पर असर
इन बेकार के आरोपों से रूपाली की छवि को नुकसान पहुंचाना का इरादा है और उनकी पब्लिक इमेज का फायदा उठाना था. उस तरह की हरकतों से न केवल उन्हें इमोशनली परेशानी हुई है. साथ ही पर्सनली और प्रोफेशनल इमेज पर भी गलत असर पड़ा है.
यह भी पढ़ें- Anupamaa एक्ट्रेस Rupali Ganguly के बेटे ने सरेआम खोल दी एक्ट्रेस की पोल, जानकर हैरान रह गए लोग
रूपाली ने की पब्लिकली माफी की डिमांड
उन्होंने आगे कहा कि हमारी क्लाइंट को आपसे इस तरह के गलत बर्ताव की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि आप जब भारत वापस आते हैं, तो हमेशा आपके साथ अच्छा बर्ताव किया जाता है. हमारे क्लाइंट ने अपनी और अपने पति की मदद से अपके लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री के लिए मदद की. आपको कई फोटोशूट और ऑडिशन दिए गए. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपाली अपने बेटे रुद्रांश को विवाद में लाए जाने के बाद काफी परेशान था. अपने कानूनी नोटिस में एक्ट्रेस ने ईशा से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की भी मांग की है. चेतावनी दी गई है कि माफी नहीं मांगी तो वह आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगी.
2013 में की थी रूपाली ने शादी
बता दें कि रूपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की बेटी ईशा वर्मा ने तब सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने रूपाली पर अपने पिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने का आरोप लगाया. ईशा ने अपनी मां सपना और अपनी बहन के साथ न्यू जर्सी में रह रही हैं. ईशा की मां सपना ने 1986 में मिस कर्नाटक का खिताब जीता था. आपको बता दें कि रूपाली और अश्विन 2013 में शादी के बंधन में बंधे और उनका एक बेटा है जिसका नाम रुद्रांश है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी के खिलाफ लिया एक्शन, Anupamaa ने भेजा लीगल नोटिस, जानें वजह