अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar) को लेकर चर्चा में थीं. इसके बाद वो और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) का एक म्यूजिक वीडियो (Ankita Vicky Jain) सामने आया था जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस गाने के साथ एक्ट्रेस के पति ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है. वहीं हाल ही में कपल ने खुलासा किया है कि उन्होंने शादी का फैसला कब और क्यों लिया था.
मिर्ची प्लस को दिए एक इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि रिलेशनशिप की शुरुआत में अंकिता को नहीं पता था कि वो इतने अमीर हैं. इसपर अंकिता ने कहा कि उन्होंने प्यार की वजह से विक्की से शादी की थी. झगड़े के बारे में विक्की ने कहा 'ये केयरलेस हो जाती है, ध्यान रखना पड़ता है. ये अपने सपनों में खोई रहती है.' बता दें कि कपल ने साल 2021 में धूमधाम से शादी की थी. अंकिता पर कई बार इल्जाम लगे कि उन्होंने विक्की से पैसों के लिए शादी की थी.
कैसे हुई थी Ankita Vicky की मुलाकात
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मुलाकात एक फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. 2019 में अंकिता ने विक्की के साथ अपने रिश्ते की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद कपल ने 14 दिसंबर 2021 को मुंबई में ग्रैंड शादी की थी.
कपल साथ में बिग बॉस 17 में नजर आया. दोनों के इस दौरान काफी बार झगड़े भी हुए पर अब वो दोनों काफी खुश हैं और हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए.
ये भी पढ़ें: अब Ankita Lokhande ने पति के लिए खोला एक्टिंग का रास्ता, नया वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Vicky ने पकड़ी एक्टिंग की राह?
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'ला पिला दे शराब' में नजर आए. ये गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया. बिग बॉस में डेब्यू करने के बाद कपल ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया. इस दर्द भरे सॉन्ग को फेमस सिंगर विशाल मिश्रा ने गाया है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Vicky Jain को वाइफ Ankita की इस बात से है दिक्कत, बताया क्यों की थी दोनों ने शादी