डीएनए हिंदी: 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. अंजलि के फोटोज और वीडियोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. वहीं, अंजलि भी अपने कातिलाना एक्सप्रेशन्स से एक पल में लोगों को घायल कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने नए गाने 'क्या होता' (Kya Hota song) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी गाने को लेकर DNA हिंदी की टीम ने लॉकअप (Lockupp) फेम अंजलि अरोड़ा के साथ बातचीत की. आइए जानते हैं इस इंटरव्यू में क्या कुछ खास रहा.
अंजलि अरोड़ा और पंजाबी सिंगर रोमाना के गाने 'क्या होता' को करीब 2 हफ्तों में ही 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के बोल और आवाज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा 4 मिनट 43 सेकेंड के गाने में दिखाई गई कहानी ने भी लोगों का दिल जीत लिया है. अंजलि और रोमाना की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
पहली बार देसी मेलोडीज के साथ काम करने को लेकर अंजलि कहती हैं, 'मैं इसका हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूं. जानी सर का लेखन और अरविंद खैरा सर की कहानी मुझे बहुत पसंद आई थी. साथ ही जब पहली बार मैंने रोमाना की आवाज में इस गाने को सुना तो मैं उसी वक्त इसके लिए तैयार हो गई थी.'
यहां देखें गाना:
अंजलि बताती हैं कि ये गाना उनके लिए हमेशा खास रहने वाला है, इसके पीछे वजह है इस गाने से जुड़ी यादें. दरअसल, 'क्या होता' अब से करीब 6 महीने पहले रिलीज किया जाने वाला था. गाने को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी थीं और तय प्लान के मुताबिक, 2 दिन के अंदर इसकी शूटिंग भी पूरी तरह खत्म हो जाने वाली थी. हालांकि, तभी अंजलि को रियेलीटी शो लॉकअप से कॉल आ गाया और शूटिंग कुछ समय के लिए बीच में ही रोक दी गई.
ये भी पढ़ें: Anjali Arora करेंगी Bigg Boss 16 के घर में एंट्री! एक्ट्रेस ने रिवील किया पूरा सच
अंजलि बताती हैं, 'क्या होता दो पार्ट में शूट होने वाला था. हमने इसका आधा शूट गोवा में पूरा कर लिया था और बाकि के पार्ट के लिए हमें शिमाला जाना था लेकिन तभी मुझे लॉकअप से कॉल आ गया और मैं करीब ढाई महीने तक वहां बिजी हो गई. शो से बाहर आने के बाद हमने बाकि का शूट पूरा किया तब जाकर गाना रिलीज हो सका.'
ये भी पढ़ें: Anjali Arora ने MMS पर तो नहीं तोड़ी चुप्पी पर ट्रोलर्स को दे दिया करारा जवाब, बोलीं- 'लोगों को बहाना चाहिए...'
फैंस से गाने को देखने की अपील करते हुए अंजलि आगे कहती हैं, 'हमने इसे लेकर काफी मेहनत की है. जो गाना दो दिन में पूरा होने वाला था, उसे 6 महीने लग गए. शूट के दौरान काफी कुछ नया सीखने के लिए भी मिला. हालांकि, मेहनत का फल तभी मिलेगा जब ज्यादा से ज्यादा लोगों इसे देख पाएंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Exclusive: Anjali Arora के नए गाने में क्या है खास, Kya Hota को लेकर एक्ट्रेस ने खोले राज