क्विज टीवी शो कौन बनेगा करोड़ (Kaun Banega Crorepati) 3 जुलाई 2025 को अपने 25 साल पूरे करेगा. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस शो के होस्ट हैं और वह 25 सालों से इसे लगातार होस्ट करते हुए आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने बस 2007 का तीसरा सीजन होस्ट नहीं किया था. इस सीजन को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने होस्ट किया था. वहीं इन दिनों केबीसी 16 को अमिताभ होस्ट कर रहे हैं, जो कि 12 अगस्त को शुरू हुआ था और लगातार सोनी एंटरटेनमेंट पर टेलीकास्ट हो रहा है. पिछले सात महीनों में इसके 150 से ज्यादा एपिसोड सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहे हैं.
दरअसल, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन के होस्ट के तौर पर कौन बनेगा करोड़पति का यह आखिरी सीजन है. 82 साल के सुपरस्टार केबीसी 15 के आखिरी एपिसोड में शो को उन्होंने इमोशनल विदाई थी. उन्होंने कथित तौर पर चैनल से शो का अगला होस्ट ढूंढने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन चैनल बिग बी की रिप्लेसमेंट ढूंढने में असफल रहे और उन्हें केबीसी 16 में होस्ट के तौर पर काम करना पड़ा. लेकिन अब पुष्टि हो गई है कि केबीसी के अगले सीजन में एक नया होस्ट दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें- कौन था Kaun Banega Crorepati का पहला करोड़पति? रईस बनने के बाद अब कर रहे हैं ये काम
KBC होस्ट को लेकर किया गया सर्वे
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और रेडिफ्यूजन की रेड लैब ने पिछले सप्ताह हिंदी पट्टी में एक रिसर्च स्टडी की, जिसमें यह जानने की कोशिश की गई कि दर्शक केबीसी में अमिताभ बच्चन के स्थान पर किसे देख सकते हैं. इस रिसर्च स्टडी में 768 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 408 पुरुष और 360 महिलाएं थीं.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ले रहे हैं एक्टिंग और KBC से संन्यास? Big B ने खबरों पर दी सफाई
शाहरुख-ऐश्वर्या बने पहली पसंद
63 प्रतिशत वोटों के साथ शाहरुख खान को कौन बनेगा करोड़पति के अगले होस्ट के रूप चुना गया. उसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन को 51 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर पसंद किया गया. एमएस धोनी, हर्षा भोगले और अनिल कपूर अगले तीन ऑप्शन थे, जिन्हें 37 प्रतिशत, 32 प्रतिशत और 15 प्रतिशत वोट्स मिले. दिलचस्प बात यह है कि 42 प्रतिशत वोट्स ने कहा कि अमिताभ बच्चन को तब तक यह शो करना चाहिए जब तक वे कर सकते हैं.
वहीं, आमिर खान, माधुरी दीक्षित, शशि थरूर और चेतन भगत का नाम भी इस सर्वे में शामिल लोगों ने चुने थे. कौन बनेगा करोड़पति 16 अमिताभ बच्चन का आखिरी सीजन है या नहीं, इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. हमें चल रहे सीजन के आखिरी एपिसोड का इंतजार करना होगा और यह भी देखना होगा कि मेकर्स नए होस्ट के तौर पर किसे लेकर आते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan छोड़ रहे Kaun Banega Crorepati? Shah Rukh-Aishwarya कौन बनेगा नया होस्ट!