डीएनए हिंदी: टीवी की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) आए दिन किसी ना किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने किसी नए टीवी शो को लेकर तो कभी अपनी बोल्ड वेब सीरीज के चलते, फिल्म निर्माता खबरों का हिस्सा बनी ही रहती हैं. अब एक बार फिर एकता कपूर चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर और टीवी शो मेकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एकता कपूर के ड्रेसिंग सेंस को लेकर एक बार फिर लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में एकता कपूर रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) के नए प्रोजेक्ट के लिए उन्हें बधाई देने पहुंची थीं. इस दौरान वे ऑफ शोल्डर साटन ड्रेस में नजर आईं. कहने को तो एकता का ओवरऑल लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है, हालांकि, अपनी इस ड्रेस में टीवी की क्वीन कुछ अनकम्फर्टेबल नजर आईं. यही वजह है कि लोगों ने इसे लेकर एकता कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- XXX Web Series: Ekta Kapoor के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, फौजी की पत्नियों को लेकर दिखाए थे 'शर्मनाक सीन'

आप देख सकते हैं कि कैसे गाड़ी से निकलने के बाद एकता कपूर बार-बार अपनी ड्रेस को ठीक करती नजर आ रही हैं. इधर, उनके इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इतने पैसे का क्या फायदा जब आपको कपड़े पहनने की तमीज ना हो' तो दूसरे ने लिखा, 'मेरी साटन की बेडशीट चुरा कर ले गई, दे दे बहन वापस.' तीसरे ने लिखा, 'हम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर कपड़े दान करेंगे, प्लीज इसका पता भेज दें हम इसे भी दान कर सकते हैं.' इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, 'उर्फी बेकार में बदनाम है, ये है उर्फी जावेद की मेंटर.'

यहां देखें लोगों के रिएक्शन-

ekta kapoor

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, एकता कपूर को कई बार उनके अतरंगी ड्रेसिंस सेंस के लिए ट्रोल किया जा चुका है. वहीं,इससे पहले वे अपनी वेब सीरीज 'XXX' सीजन 2 को लेकर सुर्खियों में आई थीं. वेब सीरीज में कई आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए हैं. इन्हीं सीन्स में से एक को लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. इतना ही नहीं, मामले को लेकर एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार भी सुनने को मिली थी.  

यह भी पढ़ें- XXX से पहले इन विवादों में घिर चुकी हैं Ekta Kapoor, लग चुके हैं चोरी के आरोप  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Amid xxx web series controversy Ekta Kapoor trolled badly for her dressing sense teach her manners says users
Short Title
Ekta Kapoor Troll: ड्रेसिंग सेंस को लेकर फिर बुरी तरह ट्रोल हुईं एकता कपूर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ekta Kapoor फिर हुईं ट्रोल
Date updated
Date published
Home Title

Ekta Kapoor Troll: ड्रेसिंग सेंस को लेकर फिर बुरी तरह ट्रोल हुईं एकता कपूर, यूजर्स बोले 'इन्हें कोई तमीज सीखाओ'