डीएनए हिंदी: 'द कपिल शर्मा शो' में दादी और नानी का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन अली असगर (Ali Asgar) लंबे समय से शो से नदारद हैं. इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के बाद अली ने भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से अनबन के चलते उनके शो को अलविदा कहा था. वहीं, अब खुद अली ने एक इंटरव्यू में इन खबरों को लेकर जबाव दिया है. 

बता दें कि अली असगर से साल 2017 में  कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से मुंह मोड़ लिया था. उस समय उन्होंने किएटिव मतभेदों को इसका कारण बताया. अब हाल ही में इसे लेकर एक इंटरव्यू में बात करते हुए अली ने कहा कि वे आगे बढ़ चुके हैं. अली ने कहा कि उनकी कपिल से किसी तरह की कोई भहस नहीं हुई थी. उल्टा वो शो में अपने किरदार से कुछ खुश नहीं थे. 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से बाहर होंगे साजिद खान, Sexual Harassment की मिलेगी सजा!

अली ने कहा, 'मुझे कभी शो छोड़ने का सही कारण बताने का मौका नहीं मिला. मैं नहीं चाहता कि लोग मेरे टैलेंट और एक्टिंग को नजरअंदाज कर बस 'नानी या दादी' जैसे किरदार के लिए मुझे जानें. यही सोचना मुझे थोड़ा परेशान करता है. रही बात कपिल शर्मा की तो हमारे बीच कोई लड़ाई या गुस्सा नहीं है.'

कॉमेडियन ने आगे कहा, 'मुझे पार्टी करना पसंद नहीं है इसलिए हम पब्लिक इवेंट में नहीं मिले. कभी उनका फोन आता था तो मुझसे मिस हो जाता था और फिर जब मैं उन्हें कॉल करता था तो वो बिजी होते थे. इस चक्कर में हमारी कभी बात ही नहीं हो पाई. हां लेकिन मैं दोबारा द कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं बनने के अपने फैसले पर अडिग हूं.'

यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने गोवा में भी दिखाया अपना अतरंगी फैशन, कपड़ों की जगह इस चीज से ढक ली बॉडी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ali Asgar reveals real reason behind quitting Kapil Sharma show said I will never be a part again
Short Title
अली असगर ने बताई Kapil Sharma Show छोड़ने की वजह, कहा- अब कभी नहीं बनूंगा हिस्सा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ali Asgar ने बताया क्यों छोड़ा कपिल शर्मा शो
Date updated
Date published
Home Title

Ali Asgar ने बताई Kapil Sharma Show छोड़ने की 'असली वजह', बोले- फिर कभी नहीं बनूंगा हिस्सा