डीएनए हिंदी: टेलीविजन क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी मां को खो दिया और अब वो पति आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले राखी ने कहा था कि आदिल ने उन्हें किसी और लड़की के साथ धोखा दिया था. मीडिया से बात करते हुए राखी ने कहा कि आदिल ने उन्हें शोहरत के लिए इस्तेमाल किया है. इसके बाद राखी ने बताया कि आदिल उनके पास वापस आ गए हैं. इसपर अब आदिल ने रिएक्ट किया है.
हाल ही में आदिल खान ने राखी सावंत के आरोपों पर बात की और कहा कि वो हमेशा उनके साथ थे. उन्होंने कहा कि वो राखी को दोष नहीं देना चाहते लेकिन वो कहीं नहीं जा रहे हैं. आदिल ने कहा कि राखी ने जो कुछ भी कहा वो सही है. इसके बाद जब पैपराजी ने आदिल से गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि मुझे तो इस बारे में कुछ पता ही नहीं है. मैं क्या बोलूं. राखी कुछ भी कर सकती है. अबला नारी है ना. वो पावरफुल लेडी है.
इससे पहले आदिल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. उसमें उन्होंने बताया था कि राखी सावंत कैसे उनको मीडिया के सामने बुरा साबित कर रही हैं. जिस दिन वह अपना मुंह खोलेंगे, सब सच सामने आ जाएगा और फिर राखी बोलने के लायक नहीं रहेंगी.
ये भी पढ़ें: Adil Khan Durrani ने खोला Rakhi Sawant का कच्चा-चिट्ठा? बोले 'मुझे Sushant Singh Rajput नहीं बनना'
उन्होंने लिखा, 'इसका मतलब यह नहीं है कि अगर मैं एक महिला के बारे में बात नहीं करती हूं तो मैं गलत हूं. यह केवल इसलिए है क्योंकि मैं अपने धर्म का सम्मान करती हूं और मैंने महिलाओं का सम्मान करना सीख लिया है. मैं एक दिन मुंह खोलकर बोलता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और ये मेरे साथ क्या कर रही है इसके बाद ये अपना मुंह भी नहीं खोल सकती. ये हर दिन आकर लोगों को बताना चाहती है कि आदिल बुरा है.'
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! Rakhi Sawant के पास लौट आए पति Adil Durrani, बोली 'मैं उसे बदनाम नहीं करूंगी', लोगों ने जमकर किया ट्रोल
राखी बीते कुछ दिनों से मीडिया के सामने आकर कह रही हैं कि अब पति आदिल खान के साथ उनका रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनकी शादी खतरे में है और उन्होंने अपने पति आदिल को सबक सिखाने की बात कही थी. राखी का कहना है कि आदिल की जिंदगी में कोई और लड़की है जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच दूरियां आई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rakhi Sawant: सारे ड्रामे के बीच आदिल ने कह डाली बड़ी बात, बोले 'जो राखी बोलती है सब सच है'