डीएनए हिंदी: टीवी के विवादित शो बिग बॉग के 16वें सीजन (Bigg Boss 16) का हिस्सा बनने के बाद से ही तजाकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) सुर्खियों में बने हुए हैं. बीबी हाउस में अपनी सुपर क्यूट हरकतों से अब्दु ने हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं, शो के बाद भी सिंगर आए दिन किसी ना किसी वजह को लेकर खबरों का हिस्सा बने ही रहते हैं. इस बीच अब्दु को लेकर एक ऐसी जानकारी सामने आई है जिसके बारे में सुनकर फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं रहा है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अब्दु रोजिक के साथ एक बड़ा चमत्कार हुआ है. सिंगर की हाइट बढ़ गई है. जी हां, अब्दु ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. मामले को लेकर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अब्दु ने लिखा, 'क्या आप अंतर देख सकते हैं? डॉक्टर्स ने कहा था कि मैं अब ग्रो नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मेरे पास 0 पर्सेंट ग्रोथ हॉर्मोन हैं. अलहमदुलिल्लाह ये चमत्कार है, आप सभी के प्यार, सपोर्ट और दुआओं का नतीजा है कि मैं ग्रो कर रहा हूं. मेरी हाइट बढ़ रही है.'
यह भी पढ़ें- MC Stan और Abdu Rozik की लड़ाई में दोस्त शिव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'ये बस 2 दिन का है'
यहां देखें अब्दु रोजिक का पोस्ट-
बता दें कि 19 साल के छोटे भाईजान की हाइट अबतक 94 सेंटीमीटर यानी 3 फीट 1 इंच बताई जाती थी. हालांकि, अब ये बढ़ती नजर आ रही है. अब्दु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर कर भी इस बात की जानकारी दी है. इंस्टा स्टोरी पर अब्दु ने बताया की पहले के मुकाबले उनकी हाइट बढ़ी है और वे आगे भी ग्रो कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'वो लड़कियों संग घूमता है', MC Stan से झगड़े के बीच घिरे Abdu Rozik, दुश्मन Hasbulla ने चरित्र पर उठाए सवाल
बता दें कि अब्दु रोजिक को 5 साल की उम्र में रिकेट्स हो गया था. इसके चलते उनकी हाइट वहीं रुक गई. सिंगर ने तमाम तरह के ट्रीटमेंट लिए लेकिन कोई असर नहीं हुआ. अब सिंगर ने गुड न्यूज शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Abdu Rozik के साथ हुआ बड़ा चमत्कार, बढ़ गई छोटे भाईजान की हाइट, यूं शेयर की गुड न्यूज