डीएनए हिंदी: इन दिनों साउथ सिनेमा का दौर चल रहा है. वहीं, इस बीच इस इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. वहीं, हाल ही में साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राम चरण शिवालय की सेवा में लीन नजर आ रहे हैं और उन्हें देखकर फैंस उनकी भक्ति और लगन की तरीफें करते दिखाई दे रहे हैं. राम चरण इससे पहले भी अपने धार्मिक साइड को लेकर खूब सुर्खियों में रह चुके हैं.

बीते दिनों राम चरण अयप्पा साधना की वजह से चर्चा में थे. वहीं, अब एक बार फिर से उनका एक धार्मिक भावना से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सफेद कुर्ता पहने राम चरण शिवलिंग पर जल चढ़ते और अपने हाथों से साफ करते दिखाई दे रहे हैं. राम चरण अपने हाथों से शिवालय की साफ-सफाई भी कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान वो पूरी तरह शिव भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीडियो 2019 शिवरात्रि का है. यहां देखें वायरल हो रहा राम चरण का ये वीडियो-

 

 

ये भी पढ़ें- अगर अभी तक नहीं देखी RRR तो आपके लिए है ये खुशखबरी, थिएटर में जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

ये भी पढ़ें- RRR के हीरो राम चरण ने पूरी टीम को बांटे सोने के स‍िक्‍के, जानें किस बात की मनाई खुशी

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग राम चरण की तारीफें कर रहे हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल करते भी दिखाई दे रहे हैं. ट्रोल्स का कहना है कि ये वीडियो एक पब्लिसिटी स्टंट है. बता दें कि राम चरण कुछ समय पहले फिल्म RRR में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ जमकर डांस और एक्शन सीन्स शेयर किए थे. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1132 करोड़ रुपये है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
south movie actor Ram Charan is lord shiva devotee video from shivalay trending on social media
Short Title
शिवभक्त हैं Ram Charan, शिवालय सेवा का वीडियो देख फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ram charan
Date updated
Date published
Home Title

बड़े शिवभक्त हैं Ram Charan, शिवालय सेवा का वीडियो देख फैंस ने बांधे तारीफों के पुल