डीएनए हिंदी: साउथ सिनेम (South Cinema) इंडस्ट्री के सबस बड़े एक्टर्स में गिने जाने वाले अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. कोरोना महामारी के बाद उनकी फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' ने खूब कमाई की और अब वो अपकमिंग फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, महेश बाबू की फिल्मों में कई बातों के साथ-साथ ये भी खास बात है कि वो किसी भी फिल्म में शर्टलेस (Mahesh Babu Shirtless) नहीं दिखाई देते और इसके पीछे एक गहरी वजह है.
Mahesh Babu क्यों नहीं होते शर्टलेस
जहां एक तरफ बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई बड़े एक्टर्स अपने शर्टलेस सीन के लिए पहचाने जाते हैं वहीं, दूसरी तरफ महेश बाबू अपनी फिल्मों में नो-शर्टलेस सीन पॉलिसी रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता को अपने बॉडी का प्रयोग करके किसी फिल्म की मार्केटिंग करना पसंद नहीं है.
ये भी पढ़ें- Prabhas ने फीस के मामले में Allu Arjun को पछाड़ा, जानें- कितना कमाते हैं South Stars
महेश बाबू इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं और तगड़ा वर्कआउट रुटीन फॉलो करते हैं. उनके जिम ट्रेनर ने खुलासा किया है कि महेश बाबू सिक्स पैक एब्स रखते हैं और इसे मेनटेन करने के शौकीन हैं. अमेजिंग टोंड बॉडी के लिए पहचाने जाने वाले महेश फिल्मों में शर्टलेस आना पसंद नहीं करते हैं.
2014 में दिखा था Shirtless अवतार
दिलचस्प बात ये भी है कि महेश बाबू का नाम कई बार भारत के सबसे मोस्ट डिजायरेबल मैन की लिस्ट में आ चुका है. इतना ही नहीं साल 2013 की लिस्ट में महेश बाबू ने ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान को भी पछाड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- Mahesh Babu सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल, यूजर्स के हाथ लगा पान मसाले का पुराना ऐड
हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि महेश बाबू कभी पर्दे पर शर्टलेस दिखे ही नहीं हैं. असल में 2014 की फिल्म नेनोक्कादीन (Nenokkadine) में वो बिना शर्ट के नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट की थी लेकिन इसके बाद से आज तक वो इस अवतार में नजर नहीं आए हैं. हालांकि, कई फिल्म मेकर्स उन्हें ऐसे सीन्स करने के लिए अच्छा-खासा ऑफर दे चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahesh Babu हर फिल्म में रखते हैं नो-Shirtless सीन की पॉलिसी, जानें क्या है वजह?